श्रीहरिकोटा,@देश का सबसे छोटा रॉकेट एसएसएलवी-डी १ लॉन्च

Share

लेकिन सैटेलाइट्स से डाटा मिलना हुआ बद
श्रीहरिकोटा,07 अगस्त 2022
। देश के सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिग तो सफल रही लेकिन मिशन के अतिम चरण मे वैज्ञानिको को थोड़ी निराशा हाथ लगी है। दरअसल, इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया है कि एसएसएलवी-डी १ ने सभी चरणो मे अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया और सैटेलाइट को कक्षा मे भी पहुचा दिया। लेकिन मिशन के अतिम चरण मे, कुछ डाटा की क्षति हो रही है जिससे सैटेलाइट से सपर्क टूट गया है। इसरो मिशन कट्रोल सेटर लगातार डाटा लिक हासिल करने का प्रयास कर रहा है। हम जैसे ही लिक स्थापित कर लेगे फिर देश को सूचित करेगे।
भारतीय अतरिक्ष अनुसधान सगठन (इसरो) ने रविवार सुबह 9.18 बजे आध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा मे सतीश धवन अतरिक्ष केद्र से अपना पहला नया रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल डी १ लॉन्च किया। रॉकेट ने दोनो सैटेलाइट्स को उनकी निर्धारित कक्षा मे पहुचा दिया। लेकिन उसके बाद सैटेलाइट्स से डेटा मिलना बद हो गया। इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि इसरो मिशन कट्रोल सेटर लगातार डेटा लिक हासिल करने का प्रयास कर रहा है। ईओएस ०२ एक अर्थ ऑबजरवेशन सैटेलाइट है, जो 10 महीने के लिए अतरिक्ष मे काम करेगा। इसका वजन 142 किलोग्राम है। इसमे मिड और लॉन्ग वेवलेथ इफ्रारेड कैमरा लगा है। इसका रेजोल्यूशन 6 मीटर है। ये रात मे भी निगरानी कर सकता है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply