-रवि सिंह-
बैकुंठपुर 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)। वर्तमान में कोरिया जिले के समस्त विकास खंडों में अल्पवर्षा होने के कारण फसल की बोवाई एवं रोपाई नही हो पाया है अल्पवर्षा से फसल की पैदावार को लेकर किसानों की जीविका सम्बंधित स्थिति चिंताजनक हैं किसानों ने बैंकों से लोन लेकर बीज खाद एवम जोताई का काम किया है ।खेती में खरीब की फसल बारिस के आभाव में नष्ट हो रही है जिसमे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही हैं जिन किसानों ने खेतो में रोपा लगाया था ओ भी सूखने की कंगार पर हैं सम्पूर्ण कोरिया जिले को सुखाग्रस्त क्षेत्र में तत्काल किसानों को मुवावजा राशि प्रदान करने व समितियो बैको से लिये गए कर्ज माफ करने के साथ ही रोजगार मूलक जिले के सभी विकासखण्ड मे सभी पंचायत स्तर पर कार्य प्रारम्भ करे ताकि किसानों की समस्या दूर हो जिसे लेकर भाजपा किसान मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कोरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया, किसान नेता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद साहू एवं किसान मोर्चा महामन्त्री नरेश्वर रजक सहकारिता सयोजक विशाल सिंह दिनेश एवम किसान मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
