-रवि सिंह-
बैकुंठपुर 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश महासचिव शाहिद महमूद ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त को पत्र लिख कर चिरमिरी क्षेत्र के कोरिया नीर वाटर एटीएम में कार्यरत सहायकों के करीब 20 माह के शेष पारिश्रमिक के तत्काल भुगतान हेतु मांग किया है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि चिरमिरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में करीब 11 कोरिया नीर वॉटर एटीएम संचालित है जिसमें पानी लेने वाले हितग्राहियों के सहयोग के लिए प्रत्येक वॉटर एटीएम में निगम ने सहायकों की नियुक्ति की थी तथा उक्त सहायक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निरंतर कर रहे है, जानकारी के अनुसार उक्त सहायकों के पारिश्रमिक का भुगतान,वेतन करीब 20 माह का शेष है। जिसका भुगतान अब तक सहायकों को नहीं किया गया है। जबकि ये सहायक प्रतिदिन लोगो को मेहनत कर आरओ का पानी उपलब्ध करा रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तथा यह महोत्सव स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास की तरह ही आजादी के बाद का 75 साल का सफर आम देशवासियों की मेहनत, नवोन्मेष, उद्यमे का प्रतिबिंब है, वहीं चिरमिरी क्षेत्र के कोरिया नीर आरओ वाटर एटीएम में कार्य करने वाले सहायकों का करीब 20 माह का पारिश्रमिक का भुगतान नगरपालिक निगम चिरमिरी द्वारा ना जाना इन किया सहायकों के साथ अन्याय है। इन श्रमिकों के विगत 20 माह में कई त्यौहार रक्षाबंधन, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, होली निकल गये लेकिन अब तक इनका भुगतान नगरपालिक निगम द्वारा नहीं किया गया है जबकि रक्षा बंधन का त्योहार भी अभी सामने है उक्त कोरिया नीर आरओ वाटर एटीएम से संबंधित जनता कांग्रेस छग (जे) ने कोरिया नीर वॉटर एटीएम सहायकों के करीब 20 माह के पारिश्रमिक का भुगतान रक्षाबंधन त्यौहार पूर्व कर दिए जाने के साथ साथ, उक्त वाटर एटीएम के जल का टीडीएस जांच कर वाटर एटीएम के फिल्टर प्लांट के खराब उपकरणों को बदलकर नया उपकरण लगाने तथा उक्त वाटर एटीएम के रख रखाव एवं मेन्टनेंस को तत्काल पूर्ण करने का आग्रह किया है,उन्होंने पत्र में यह मांग भी रखा है कि चिरमिरी क्षेत्र के जो निगम की देख रेख में 11 वाटर एटीएम संचालित है उनके संचालन समिति के द्वारा जो सहायकों के पारिश्रमिकों की जो व्यवस्था की गई है, उसे परिवर्तित कर उसके स्थान पर इन कर्मचारियों को प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में दर्जा दिया जाए ताकि वे भी अन्य कर्मचारियों की तरह पारिश्रमिक पा सकें, उक्त पांचों मांग को अतिशीघ्र पूर्ण न किये जाने पर विवश होकर जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) आंदोलन करने को बाध्य होगी।