-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)।केवाईसी करने के नाम से अंगूठा लगावा पैसा निकाल लेने के मामले को लेकर ग्राम पकनी के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने के नेतृत्व में चंदौरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मरावी को बताया कि समिति प्रबंधक के द्वारा उनको जानकारी दी गई कि जिले से फोन आया है और केवाईसी करने आ रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि आपस भी एक जगह एकत्रित हो जाईए, जिस पर ग्रामीण एकत्रित हो गये और केवाईसी के पहुंचे व्यक्ति के द्वारा अंगूठा लगवा केवाईसी करनी शुरू कर दी और केवाईसी कर वहां से चलता बना. इसी बीच ग्रामीण पैसा निकालने बैंक पहुंचे और उनको पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 50 लोगों के खातों से कुल 2 लाख 60 हजार रूपए गायब हैं. जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ग्रामीणों कहा कि आप लोग को पता होना चाहिए जिले के अधिकारी अगर आए हैं तो उनके साथ प्रबंधक व समिति के सदस्य जरूर रहते हैं. आप सभी आनन-फानन में किसी से बिना जानकारी लिये केवाईसी करानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा आये दिन साईबर फ्रॉड से बचने प्रचार-प्रसार की जा रही है. उसके बावजूद आप सभी ठगी का शिकार हो गये. उन्होंने पुलिस से चर्चा कर ग्रामीणों को जल्द पैसा दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, थाना प्रभारी, आरक्षक शिवनारायण, रामचरण, रामस्वरूप, चरणदास, सुरेश नागर, अमर सिंह सहित शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …