बैकुंठपुर@महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Share

-रवि सिंह-
बैकुंठपुर 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)।
महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) मनेंद्रगढ़ भरतपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में नागपुर एवं जनकपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन के उपरांत नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जनकपुर में भी कांग्रेसियों ने विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में सड़क पर उतकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
नागपुर एवं जनकपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। आज जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात चाहिए, लेकिन धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों का ध्यान भंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनता भाजपा के कुशासन से पूरी तरह तंग आ चुकी है। विधायक ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत से भी एक कदम आगे चल रही केंद्र की सरकार आटा और दाल तक में जीएसटी जोड़कर जनता की थाली से दो वक्त की रोटी छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अति का अंत होता है, अब भाजपा सरकार बर्दाश्त की हर सीमा लांघ चुकी है और अब सरकार के जाने का वक्त बेहद करीब है। अवसर पर भरतपुर ब्लाक कांगेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह,कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभात सिंह,अवधेश सिंह,अंकुर सिंह,नीतू सिंह,छोटेलाल वर्मा,मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, भगवान सिंह, शहनवाज, प्रवेश राय, कृष्णा राय,नगीना साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी औरकार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply