अम्बिकापुर@अनुशासन में रहकर हर बच्चा कर सकता है मुकाम हासिल

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)।. नवोदय विद्यालय खलीबा अंबिकापुर में शिक्षा सत्र 2022-23 के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें प्रवेश दिलाया गया। इस वर्ष 40 बच्चों का दाखिला नवोदय की छठवीं की कक्षा में हुआ है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं और अभिभावक नवोदय विद्यालय में पहुंचकर नव प्रवेशी बच्चों को यहां दाखिला दिलाया। प्राचार्य जोश किरियन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नवोदय एक अनुशासनात्मक संस्था है जिसमें अनुशासन में रहकर बच्चा हर मुकाम हासिल कर सकता है। प्राचार्य किरियन ने छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों से यह अनुरोध भी किया कि जो नियम संस्था द्वारा बनाए गए हैं वह बच्चों और संस्था दोनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिसका पालन करके न सिर्फ संस्था को सहयोग दिया जा सकता है बल्कि इससे बच्चों के पढ़ाई में भी सहयोग हो सकेगा। बच्चों के प्रवेश के समय बच्चों से 3 पौधे भी मंगाए गए इसके पीछे मकसद यही है कि ये पौधे बच्चे खुद लगाएंगे और अगले 7 साल यानी 6 वी से 12वीं तक की पढ़ाई करने के दौरान बच्चे ही इसका ख्याल रखेंगे। ताकि बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके इसे एक बेहतर पहल भी कहा जा सकता है। कार्यक्रम में नवोदय के पूर्व छात्र रहे और वर्तमान में अंबिकापुर के सीआरपीएफ के कैम्प में असिस्टेंट कमांडेंड पद में अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर रानू दास ने भी इस खास कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं के मनोबल को बढ़ाया। कार्यक्रम में प्राचार्य जोश किरियन के साथ-साथ सुनील कुमार सुमन, नेहा सिंह, उमेश रावत, ज्योत्स्ना गुप्ता,अमित विश्वास, सुरेंद्र पॉल, मुकेश सोनी, देवेंद्र शर्मा, इंदुमती भगत के साथ अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply