अम्बिकापुर@फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती के फोटो प्रोफाईल में अपलोड कर आपत्तिजनक मैसेज व वीडियो भेज कर प्रताडि़त करने वाला आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती का फोटो प्रोफाईल में अपलोड कर आपत्तिजनक मैसेज व वीडियो भेज कर प्रताडि़त किया जा रहा था। परेशान होकर युवती ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा टीम गठित कर प्रकरण के सम्बन्ध में साइबर सेल से प्राप्त तकनिकी जानकारी के आधार पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी धौरपुर को पूछताछ हेतु थाना लाया गया एवं घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो संदेही के द्वारा अपने मोबाईल से पीडिता तथा अन्य कई लड़कियों के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो तथा आपत्तिजनक मैसेज भेजकर प्रताडित करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply