-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)।फावड़ा से हमला कर पड़ोसी युवक की हत्या करने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शुक्रवार की दोपहर महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। मना करने के बावजूद जब वह नहीं माना तो पास में रखे फावड़ा से उसके सिर पर हमला कर दी थी। जिसे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार लुुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नंदगोपाल यादव 46 वर्ष अपने परिवार के साथ शहर के नवागढ़ महामायापारा में किराए के मकान में रहकर मजूदरी करता था। उसके पड़ोस में ही जशपुर जिले के बगीचा निवासी महिला मंगरीता बाई उर्फ सुनीता कोरवा रहती है। शुक्रवार की दोपहर सुनीता घर में अकेली थी, इसी दौरान नंदगोपाल उसके घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा मना करने के बावजूद भी जब वह नहीं मना तो पास में रखे फावड़ा से उसके सिर पर प्राणाघात हमला कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
