-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)। . चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से स्कूटी व बाइक जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी भावना गुप्ता द्वारा बाइक चोरी के मामले में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मो. कलीम खान को मुखबिर से जानकारी मिली की एक युवक बाइक व स्कूटी बदल-बदल की चला रहा है। सूचना पर पुलिस ने संदेही सुमित उर्फ राहुल लकड़ा निवासी गांधीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह एक बाइक को होली क्रॉस स्कूल के पास से चोरी करना स्वीकार किया एवं एक स्कूटी भी गोधनपुर से चोरी करना बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से स्कूटी व बाइक जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
