रायपुर@फर्जी कॉल सेटर का भडाफोड़,रायपुर पुलिस ने किया 4 आरोपियो को गिरफ्तार

Share


रायपुर, 06 अगस्त 2022। क्रेडिट कार्ड से लाखो रूपये की ठगी करने वाले 4 अतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विज्ञान कुमार जैन ने थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह /135 शैलेन्द्र नगर मे रहता है। प्रार्थी को दिनाक 08.07.2022 को अज्ञात मोबाइल नबर 8112986505 के धारक द्वारा उसके मोबाइल नबर 9826122563 पर फोन कर क्रेडिट कार्ड उपयोग नही करने के बारे मे पूछा गया, तब प्रार्थी द्वारा बताया गया कि वह अपना क्रेडिट कार्ड बद करवाना चाहता है। जिस पर अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा बोला गया कि वह क्रेडिट कार्ड बद कर देगा तथा कुछ समय पश्चात् प्रार्थी के मोबाईल पर ओ.टी.पी. का मैसेज आया जिसे अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा ओटीपी प्राप्त कर करीबन 1,89,000/- रू0 की धोखाधड़ी कर ठगी किया गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रमाक 224/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
लाखो रूपये ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशात अग्रवाल द्वारा गभीरता से लेते साइबर अपराधियो को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनदन राठौर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन मे एसीसीयू टीम को आरोपियो के सबध मे तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा आरोपी के मोबाईल नबरो का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातोध्क्रेडिट कार्डध्डेबिट कार्ड से प्रार्थी का रकम आहरित किया गया था, उन खातोध्क्रेडिट कार्डध्डेबिट कार्ड के सबध मे भी सबधित बैको से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तकनीकी विश्लेषण मे आरोपियो के सबध मे दिल्ली से कॉलर सेन्टर के माध्यम से लोगो के साथ ठगी करने की पूख्ता जानकारी प्राप्त हुई वरिष्ठ अधिकारियो की निर्देशन मे तत्काल एसीसीयू टीम एव थाना कोतवाली, रायपुर की सयुक्त टीम गठित कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाको मे केम्प कर दिलप्रीत सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि लोगो को फोन करके क्रेडिट कार्ड बद कराने या लुभावने ऑफर देकर उन्हे अपनी बातो मे उलझाकर ओटीपी प्राप्त कर उनके खातो से रूपये की ठगी करते थे। कॉलर सेन्टर मे बैठकर फर्जी नबरो से देश के अलग-अलग लोगो के साथ ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपीगण दिल्ली के अलग-अलग स्थानो मे रहकर दिखावे के लिए नौकरी करना बताये है। दिलप्रीत सिह के निशानदेही पर 03 अन्य आरोपियो का दिल्ली के अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो द्वारा उतर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बगाल, महाराष्ट्र, के लोगो के साथ ठगी करना स्वीकार किया गया है। उसी सबध मे सबधित राज्यो की पुलिस से सपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
प्रकरण मे सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कबजे से घटना से सबधित 05 नग मोबाईल फोन, 01 नग आईफोन, 07 नग ए.टी.एम., 01 नग आधार कार्ड एव ठगी की नगदी रकम 5,000/- जप्त किया गया है। आरोपियो को तिलकनगर (दिल्ली) से गिरफ्तार कर ट्राजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। गिरफ्तार आरोपियो से अन्य घटनाओ के सबध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपी

  1. चेतन यादव पिता दुष्यत यादव उम्र 29 साल निवासी गाजी, थाना सिकन्दराबाद जिला बुलदशहर उ.प्र.।
  2. आलोक कुमार यादव उर्फ सचिन यादव पिता नेपाल सिह यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम रथिपुरसिया थाना जवा जिला अलीगढ़ (म.प्र.)।
  3. हिमाशु शुक्ला पिता अवधेश शुक्ला उम्र 21 साल ग्राम तुरकीपुर थाना औरेया, जिला औरेया (उ.प्र.) हाल पता- महिपालपुर, दिल्ली।
  4. दिलप्रीत सिह पिता स्व. जरनैल सिह उम्र 30 साल निवासी सतगढ़ तिलकनगर म.न. डल्यू जैड 74 ए थाना तिलकनगर दिल्ली।
    जप्त मशरूका:-
  5. दर्जनो एटीएम कार्ड एव बैक खातो के एटीएम एव चेक पास बुक जप्त
  6. 07 नग मोबाईल फोन विभिन्न कपनीयो के
  7. आरोपियो से जप्त नगदी रकम 5000/-रू

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply