छग की बेटिया भी शामिल
रायपुर, 06 अगस्त 2022। भारतीय अतरिक्ष अनुसधान सगठन रविवार को एक 8 किग्रा वज़नी छोटा उपग्रह अतरिक्ष मे भेजेगा। ‘आजादी सेट’ नाम के इस अतरिक्ष उपकरण को उपग्रह प्रक्षेपण यान से श्रीहरिकोटा से सवेरे नौ बजकर अठारह मिनट पर छोडा जायेगा। इस सेटेलाइट को पुरे देश के ग्रामीण इलाको के सरकारी स्कूलो की 750 छात्राओ ने डिजाइन किया है। इसे तैयार करने मे 6 महीने का समय लगा है।
छत्तीसगढ़ की बेटिया भी बनेगी गवाह- बता दे कि इस छोटे सैटेलाइट को एसएसएलवी के माध्यम से अतरिक्ष मे भेजा जायेगा। इसे देश अगल अलग ग्रामीण इलाको के 75 स्कूलो मे पढ़ने वाली 750 बच्चियो ने तैयार किया है। इस उपग्रह को बनाने मे छत्तीसगढ़ की बेटियो का भी योगदान है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा और महासमुद जिले की बच्चिया इस प्रोग्राम का हिस्सा है। ये छोटा सैटेलाइट अतरिक्ष से ज़मीन की मैपिग करेगा और अतरिक्ष मे देश के राष्ट्रध्वज तिरगे झडे को फहरायेगा।
पहली बार अतरिक्ष ले कर जायेगा इतना छोटा उपग्रह
गौरतलब है कि एसएसएलवी के लिए ये पहला मौका होगा जब वो इतने छोटे उपग्रह को अतरिक्ष लेकर जायेगा। 8 किलो के इस सैटेलाइट मे जिसमे 50-50 ग्राम वजन वाले 75 अलग अलग पेलॉ्डस होगे। इन पेलोड मे सेल्फी कैमरे से लेकर फ्रिम्ेसी रिकॉर्ड करने वाले मीटर है। इन्हे एसएसएलवी के जरिए लो अर्थ ऑर्बिट मे छोड़ा जाएगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …