रायपुर @अपनी अक्षमता छुपाने धर्म की आड़ लेने लगे अमित शाह : मरकाम

Share


महगाई के खिलाफ आदोलन को राम मदिर से जोड़कर अमित शाह ने गरीबो के जले पर नमक छिड़का
रायपुर , 06 अगस्त 2022। महगाई के खिलाफ काग्रेस के आदोलन को भाजपा नेता केद्रीय गृहमत्री अमित शाह द्वारा अयोध्या के श्रीराम मदिर शिलान्यास से जोड़े जाने को प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा की पलायनवादी मानसिकता बताया है। भाजपा मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिये गलत बयानी कर रही है। भाजपा जब-जब जनहित की आवाज का सामना नही कर पाती तो वह धर्म की आड़ लेकर अपनी खाल बचाती है। काग्रेस ने मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण बढ़ती महगाई, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थो पर लगाये गये जीएसटी और सेना मे अग्निवीर की भर्ती के खिलाफ आदोलन किया था। देश की जनता ने काग्रेस के आदोलन को हाथो हाथ लिया, लोग महगाई, बेरोजगारी से परेशान है। मोदी सरकार और भाजपा ससद से लेकर सड़क तक काग्रेस की आक्रामक लड़ाई से घबरा गयी उसने अपनी नाकामी को छुपाने के लिये एक बार फिर से धर्म की आड़ लेने की निदनीय कोशिश किया है।

प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अमित शाह ने महगाई के खिलाफ आदोलन को धर्म से जोड़कर देश के 135 करोड़ लोगो की परेशानी का माखौल उड़ाने का काम किया है। शाह का बयान भाजपा की असवेदनशीलता का नमूना है। भाजपा अपने राजनैतिक वजूद को बचाने किसी भी स्तर तक जा सकती है। भाजपा के पास पेट्रोल, डीजल 100 रू. लीटर, 1125 के घरेलू गैस के सिलेडर, खाने का तेल 200 रू. लीटर, खाद्य पदार्थो के बढ़ते दाम का कोई तार्किक जवाब नही है तो अब अपनी कायरता छुपाने राम मदिर का सहारा लेने मे लग गये है। गृहणियो के चूल्हे बुझ रहे है, भाजपाई जनता को धर्म की अफीम चटाने की कोशिश मे लगे है। महगाई के खिलाफ आदोलन को राम मदिर से जोड़कर अमित शाह ने गरीबो के जले पर नमक छिड़का है। कोई सामान्य बुद्धि का व्यक्ति भी अमित शाह के बयान को भाजपा की मूर्खता मानेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply