खड़गवां @सड़क बनाने के नाम पर हो रही लीपापोती

Share


-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां 05 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।
कोरिया जिले के खड़गवां विकास खंड में सारस ताल से जरौधा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनाने के नाम पर लीपापोती की गई। ठेकेदार और विभागीय अधिकारी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का रुपया गटक लिया जा रहा है कही भी गुणवत्ता युक्त सड़क नहीं बनाया गया है और उन रुपयों को ठेकेदार, नेता और अधिकारी मिलकर चट कर रहे हैं। इस समय एक बड़ा मामला सड़क से संबंधित बड़ा चर्चित हो रहा है जिसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अधिकारियों के काला कारनामे है। विगत 10 सालों से कोरिया में जमे अधिकारी के कारनामे से हर कोई वाकिफ है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता या उच्च अधिकारियो को भेंट पूजा के कारण कोई उनका कुछ बिगड़ नहीं पा रहा है। छत्तीसगढ़ में ग्रामीण सडक¸ योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम पर गामीण अंचलों का पैसा अधिकारियों और ठेकेदारों ने अपनी तिजोरी में बेखौफ होकर बंद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के विभागिय मंत्री को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के तहत बनी सड़कों का भौतिक सत्यापन और टेंडर के सभी लेन-देन का ऑडिट उच्चस्तरीय टीम से जाच कराना चाहिए जिससे निर्माण कार्य में जाँच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है उसका खुलासा हो सकेप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खड़गवां के विकासखंड के गांवों सारस ताल से जरौधा में बनाई गई सड़को में मापदंडों व नियम कायदों दरकिनार कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र में हुई अल्प वर्षा से सड़क कई जगह पर धस गई है सड़क पर पुलिया निर्माण किया गया है उसकी भी गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य होने प्रमाण उजागर हो रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए लागत की सड़क महज पांच महीने में ही धराशाई हो गई है जगह जगह पर सड़क का डामर भी उखड रहा है क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोरिया कलेक्टर से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस सड़क के निर्माण कार्य के समय क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने सारस ताल से जरौधा सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही और निर्माण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कोरिया कलेक्टर से लिखित में की थी इस सड़क बनाने में घटिया मटेरियल का उपयोग करने पर स्थानीय जनपद सदस्य पवन कुमार नेटी ने ठेकेदार के मुंशी को कई बार सड़क की गुणवत्ता युक्त निर्माण के लिए कहा था। मगर ठेकेदार ने अधिकारियो से मिली भगत करके सड़क के निर्माण में मापदंडो को ठेंगा दिखते हुए कार्य किय है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कमीशन की लालच ने अधिकारियो के आंख-कान बंद कर दिया गया था और ठेकेदार घटिया निर्माण कर निर्माण लागत का बड़ा हिस्सा डकार गया हैं। निर्माण एजेंसी की शर्तो के मुताबिक ठेकेदार पर कम से कम पांच वर्षो तह बनाई गई सडको की मरम्मत की जिम्मेदारी भी होती है लेकिन एक बार ठेकेदार सड़क बनाकर हटा फिर दोबारा उस ओर देखता तक नहीं है। कोरिया जिले में बड़ी अनियमितता खड़गवां क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में काफी अनियमितता होने की शिकायत आ रही है। गांववालों ने शिकायत भी की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कौन तवज्जो दे है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply