महंगे ब्याज दरों पर बांटा जा रहा है ऋण,जरूरतमंद फंस रहें हैं कर्ज की जाल में।
बाहर से आकर कुछ लोग प्रतिदिन वसूली के आधार पर ऋण बांटने का कर रहे काम।
किसी को नहीं मालूम की ऋण बांटने की अनुमति या साहुकारी का कोई दस्तावेज है इनके पास?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना क्षेत्र में फिर से साहुकारी प्रथा अनुसार ऋण बांटने का काम जारी हुआ है। फर्जी चिट फंड कंपनियों के बाद अब महंगे ब्याज दर पर ऋण बांटने वाली कंपनी ने क्षेत्र में कदम पसारना जारी किया है यह कंपनी बिना किसी दस्तावेज लोगों को ऋण प्रदान कर रही है और ब्याज दर 5 से 8 प्रतिशत तक वसूल रही है वहीं जरूरतमंद इन ऋण बांटने वाली कंपनियों के जाल में फंसते चले जा रहें हैं और आसानी से ऋण मिलने के कारण लगातार ऋण ले रहे हैं।
वैसे तो यह कंपनी छोटे छोटे ऋण फिलहाल बांट रही है लेकिन वह बड़े ऋण भी बांटने के प्रयास में हैं और जिसमे बंधक रखने का भी उनका प्रयास है जबकि छोटे ऋणों में वह किसी प्रकार का बंधक नहीं रख रहें हैं और अभी लोगों को ऋण लेने की आदत डाल रहें हैं और उन्हें यह समझा भी रहें हैं कि यदि उनका पहला छोटा ऋण समय पर पूरा चूक गया तब उन्हें बंधक रखकर बड़े ऋण भी मिला करेंगे। यह कंपनियां बाकायदा अपना वसूली पासबुक जारी कर रहीं हैं और इनके एजेंट बाकायदा प्रतिदिन वसूली पर भी आ रहें हैं क्योंकि इनकी वसूली प्रतिदिन की किस्तों के आधार पर होती है। अभी पटना क्षेत्र के छोटे छोटे व्यव्सायी इनकी गिरफ्त में हैं और लगातार वह ऋण ले रहे हैं।
इनके एजेंट मुंह पर कपड़ा बांधकर अपनी पहचान छुपाकर ऋण बांटने और वसूलने का काम कर रहें हैं जो बाहरी प्रदेशों के लोग हैं और उनका पुलिस एंटीमेशन बहु दर्ज हुआ है कि नहीं कोई नहीं जान रहा है। ऋण बांटने वाले कंपनी के इन एजेंटों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और छोटे व्यव्सायी इनकी गिरफ्त में फंसते चले जा रहें हैं। समय रहते इनके ऊपर लगाम लगाए जाने की जरूरत है और इन कंपनियों की हकीकत सामने लाने की जरूरत है वरना फिर चिटफंड कंपनियों की तरह कोई बड़ा घोटाला न हो जाये।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …