-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर 05 अगस्त 2022(घटती-घटना)।अवैध खनिज परिवहन को लेकर खनिज विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को अंबिकापुर की तरफ से आ रही गाडी को खनिज अधिकारी गोपाल दास टंडन ने भैसा मुड़ा बेरियार के आगे रोकवा कर
कागज नहीं दिखा पाने पर ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। खनिज अधिकारी गोपाल दास टंडन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ट्रक नंबर सीजी 04 एमबी 7682 , को रुकवाकर पूछताछ की तो उसमें लोड कोयला अवैध मिला। ड्राइवर के पास इस कोयले का पिटपास व अन्य कोई दस्तावेज नहीं था। इस पर खनिज अधिकारी ने कोयला सहित ट्रक को जब्त कर हाईवे थाना चंदोर में सुपुर्द कर दिया है। ट्रक में 25 टन कोयला लोड था। यह ट्रक का कागजात नही मिलना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी का नंबर फर्जी होना बताया जा रहा है सच्चाई क्या है वह तो जांच के बाद पता चलेगा
लगातार बढ़ते ही
जा रही है अवैध कोयला की चोरी
सूरजपुर जिले के पुलिस विभाग के तत्परता से लगातार कोयले चोरी के मामले में खुलासा हो रही है वहीं क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल ही रहा है कोयला के अवैध चोरी में कई सफेदपोसो का नाम चर्चाओं में है क्या प्रशासन उन तक पहुंच पाएगा यह देखने वाली विषय है
बारीकी से जांच कर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि मुझे आपके द्वारा जानकारी दी जा रही है अवैध कोयले की गाड़ी जो पकड़ाई गई है उस संबंध में कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर रहा हूं जो भी कार्रवाई होगी आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा
अमोलक सिंह ढिल्लों
