भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई थाने मे शिकायत
धमतरी, 05 अगस्त 2022। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 2 अगस्त को भाजपाइयो ने शहर मे तिरगा यात्रा निकाली थी. रैली मे तिरगे के अपमान पर काग्रेसियो ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
काग्रेसियो का आरोप है कि शहर मे निकाली गई रैली मे भाजपा के जिलाध्यक्ष तिरगे को उल्टा लेकर चल रहे थे. कायदे से झडे मे केशरिया रग ऊपर होना चाहिए, वो नीचे था और हरा सबसे ऊपर. काग्रेसियो ने मामले मे 4 अगस्त को रात 9 बजे सिटी कोतवाली पहुचकर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ तिरगे के अपमान को लेकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होने भाजपा जिलाध्यक्ष की तत्काल गिरफ्तारी की माग को लेकर थाने का घेराव किया.
इस अवसर पर काग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवागन, शहर अध्यक्ष ईश्वर सोनकर, आकाश गोलछा, राजेश पाडेय, कमलेश सोनकर, राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर, विजय गोलछा, तनवीर कुरैशी, मो. सद्दाम, रितेश पवार, फैजान रजा, अनीश रजा, विजय दास, देवेन्द्र देवागन, आशुतोष खरे, सूरज पासवान सहित अन्य काग्रेसजन उपस्थित थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी
सफाई
धमतरी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने पूरे घटनाक्रम पर सफाई देते हुए कहा कि तिरगा यात्रा के दौरान कुछ देर के लिए अनजाने मे मैने तिरगा उल्टा पकड़ कर झडे के सम्मान मे गलती की, जिसके लिये मै अपनी गलती स्वीकार करते हुए नगरवासियो और देशवासियो से उदार मन से क्षमा मागता हूँ. काग्रेस नेताओ की शिकायत पर 4 अगस्त को रात्रि 11.45 बजे मेरे विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली मे स्नढ्ढक्र दर्ज की जा चुकी है. पुलिस की किसी भी विधि सम्मत कार्यवाही मे मैने कोई व्यवधान नही किया है, और न ही आगे किया जाएगा. अतः काग्रेसी मित्रो से निवेदन करता हूँ कि नगरवासियो, व्यापारियो की परेशानी को देखते हुए जनहित मे धमतरी बद तथा चक्का जाम का निर्णय वापस लेकर, उन्हे होने वाली परेशानी से मुक्त करे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …