कोलकाता @पार्थ चटर्जी के गोलमाल जवाब जारी,अब अर्पिता मुखर्जी करने लगी मदद,जब आमने-सामने आए दोनो घोटालेबाज

Share


कोलकाता , 05 अगस्त 2022। पश्चिम बगाल मे शिक्षक भर्ती घोटाले की जाच जारी है। करीब 12 दिनो के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से आमने-सामने पूछताछ की। खबर है कि इस दौरान चटर्जी जवाबो को लेकर टालमटोल करते दिखे। इन दोनो को शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी ईडी ने दी है। एक मीडिया रिपोर्ट मे ईडी अधिकारियो के हवाले से जानकारी दी गई है कि इस दौरान मुखर्जी तो सहयोग कर रही थी, लेकिन चटर्जी गोलमाल जवाब दे रहे थे। जाच एजेसी ने बताया कि इस दौरान दोनो से बीते महीने बरामद गिए गए दस्तावेजो को लेकर भी पूछताछ हुई।
अधिकारियो ने बताया कि मुखर्जी और चटर्जी से सपçायो को लेकर भी सवाल पूछे गए। इनमे शातिनिकेतन की ्रक्क्र, तितली, लावण्या का नाम शामिल है। ईडी ने पूर्व मत्री और उनकी करीबी से बैक खातो और अलग-अलग कपनियो मे उनकी हिस्सेदारी को लेकर पूछताछ की। खास बात है कि पूछताछ मे ‘्रक्क्र यूटिलिटी सर्विसेज नाम के दस्तावेजो पर जवाब मागे गए। दस्तावेज बुधवार को जत किए गए थे और कहा जा रहा है कि दोनो की कपनी मे 50 फीसदी की हिस्सेदारी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान मुखर्जी के दो फ्लैट्स से मिले 50 करोड़ रुपये को लेकर दोनो के बयान कई बार अलग रहे। मुखर्जी ने पहले ईडी को बताया था कि पैसा चटर्जी का है और वह और उसके साथ कैश रखने के लिए फ्लैट्स का इस्तेमाल करते थे। पूर्व मत्री की राजदार ने कहा कि जिस कमरे मे कैश रखा हुआ था, उन्हे वहा जाने की इजाजत नही थी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply