नई दिल्ली, 05 अगस्त 2022। काग्रेस सासद राहुल गाधी ने पार्टी सासदो के साथ ससद भवन के गेट नबर एक से विजय चौक तक मार्च किया. इस मार्च के दौरान राहुल गाधी समेत काग्रेस के कई सासद काले कपड़े पहने नजर आए, तो वही मार्च मे सबसे आगे चल रही महिला सासदो ने सब्जियों की माला पहनकर महगाई और जीएसटी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया. काग्रेस की अतरिम अध्यक्ष सोनिया गाधी भी ससद भवन के गेट नबर एक पर थोड़े समय के लिए इस विरोध प्रदर्शन मे शामिल हुई.
सरकार के खिलाफ ससद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च कर अपना विरोध जताने की कोशिश कर रहे काग्रेस नेताओ ने बताया कि वो राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर इस सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएगे.
बीजेपी ने काग्रेस के प्रदर्शन पर किया कटाक्ष
काग्रेस सासदो के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए पूर्व केद्रीय मत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि काले कारनामे वाले लोग काले कपड़े पहन कर घूमे तो कोई बहुत आश्चर्य नही होता है. उन्होने आगे कहा कि वो (काग्रेस) प्रत्यक्ष रूप से अपने अभियान को जारी रखना चाहते है और काले कपड़े पहनकर यही सदेश देना चाहते है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …