सूरजपुर@चौकी रेवटी पुलिस ने रेत चोरी कर परिवहन कर रहे 2 ट्रेलर वाहन किया जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार

Share


अवैध रेत परिवहन एवं चोरी में लिप्त व्यक्ति बख्शे नहीं जायेंगे होगी सख्त कार्यवाही
-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 04 अगस्त 2022 (घटती-घटना)
। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों को अवैध रूप से रेत परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार को चौकी रेवटी पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर रेत चोरी कर परिवहन कर रहे 2 ट्रेलर वाहनों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस रेत चोरी कर परिवहन की सूचना पर चौकी के सामने नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान रेत से लदे 2 ट्रेलर वाहन वहां पहुंचे जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रेत लोड़ पाया गया। वाहन चालकों से ट्रेलर में लोड़ रेत का वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। दोनों ट्रेलर वाहनों में लोड़ रेत चोरी का होने पर धारा 379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए रेत लोड़ ट्रेलर क्रमांक यूपी 50 डीटी 0127 एवं ट्रेलर क्रमांक यूपी 53 एचटी 1229 दोनों वाहन कीमती करीब 40 लाख एवं रेत कीमत करीब 20 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी बृजराज यादव पिता पंचम यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम लारपुर, थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश एवं राजेश यादव पिता बाबुराम यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम सैदपुर, थाना महाराजगंज, जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। रेत चोरी कर झिलमिली से उत्तरप्रदेश की ओर ले जा रहे थे। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक मोरिस खाखा, अखिलेश यादव, आरक्षक बलिन्दर खलखो, शैलेन्द्र सिंह व धीरन सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply