क्या मुख्यमंत्री इनकी मांगों पर ही सूखाग्रस्त करेंगे…क्या उन्हें सूखे की स्थिति का अंदाजा नहीं है ?
मुख्यमंत्री को भी पता है कि अल्पवर्षा से किसान परेशान है पर श्रेय लेने की होड़ में जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की तेज हुई मांग।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 04 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में श्रेय लेने के लिए पक्ष विपक्ष दोनों ही उतावाले रहते हैं विपक्ष का तो समझ में आता है कि उन्हें विपक्ष की राजनीति करना है सूखाग्रस्त की मांग करना है पर सत्तापक्ष के विधायक और सत्ता पक्ष के लोगों को सूखे की मांग अपने मुख्यमंत्री से करना यह थोड़ा अटपटा लगता है क्योंकि यह उनकी जवाबदारी है यह उनकी जिम्मेदारी है क्योंकी स्थितियों को देखकर अपने क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करना चाहिए, इस समय जिले में अल्पवर्षा होने की वजह से सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है और यह सब जान रहे हैं यहां तक की शासन व प्रशासन को भी रिपोर्ट मिल रही है।
मुख्यमंत्री भी इन सब चीजों से अनजान नहीं होंगे वह भी अपने प्रदेश के जिले के किसानों का हित चाह रहे होंगे पर कुछ नियमों के तहत व आंकड़ों के साथ समय अनुसार सूची की घोषणा होगी, पर 1 अगस्त को जैसे ही सूखे के सूची में सोनहत का नाम आया मानो अब सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग बड़ी तेजी से उठने लगी, पक्ष भी सूखाग्रस्त करने की मांग कर रहा है उधर विपक्ष भी तत्काल सूखाग्रस्त करने की मांग कर रहा है, आईये जानते हैं कौन क्या कह रहा है।
जिले को सूखा घोषित करे,समितियों व बैंकों से लिए गए ऋण माफी के साथ रोजगार मुलक कार्यो को यथाशीघ्र शुरू करे
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र कहा की कोरिया जिले की सभी तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करने, समितियों व बैंकों से लिए गए ऋण माफी के साथ रोजगार मुलक कार्यो को यथा शीघ्र शुरू किया जाए, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कलेक्टर कोरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा है कि कोरिया जिले में खेती के हिसाब से इसबार बारिश न के बराबर हुई है। वास्तविक रूप से जितनी बारिश होनी चाहिए उससे कम वर्षा इस वर्ष हुई है। जिससे किसानों में इससे अत्यधिक हताशा और निराशा का माहौल व्याप्त हो चुका है। पर्याप्त बारिस न होने के कारण भीषण सूखे के हालात कोरिया जिले के सभी तहसीलों में देखने को मिल रहा है। किसानों का धान का बीडा सूख चुका है जिन किसानों ने खेतों में रोपा लगाया था वे भी सूखने के कगार पर पहुंच चुके है। संपूर्ण कोरिया जिला को सूखाग्रस्त घोषित कर क्षेत्र में तत्काल किसानों को मुआवजा राशि प्रदान करने व समितियों बैकों से लिए गए ऋण माफ करने के साथ ही रोजगार मूलक राहत कार्य पंचायत स्तर पर प्रारंभ करने की आवश्यकता है। श्री जायसवाल ने पत्र में आगे कहा है कि अल्पवर्षा की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है खेती में खरीफ की फसल बारिश के अभाव में नष्ट हो रही है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। किसानों के द्वारा लिए गए खाद एवं बीज बेकार हो चुके है। इस स्थिति में किसानों को शीघ्र अतिशीघ्र उनके नुकसान का मुआवजा निर्धारित करते हुए सरकार को प्रदान करना चाहिए।
कम बारिश से किसान निराश,स्थिति है चिंताजनक, कोरिया जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे प्रदेश सरकार
कोरिया जिले में किसानों की चिंता बढ़ गई है बारिश नहीं होने से खेत सूखे हैं, लिहाजा पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है, पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने प्रदेश सरकार से कोरिया जिले में सूखे की स्थिति को देखते हुए जिले की सभी विकासखण्डों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के फसल का मुआवजा देने एवं गांव में रोजगार मूलक कार्य शुरू कराने की मांग की है, उन्होंने इस विषय पर स्थानीय विधायकों की चुप्पी पर चिंता जताई है पूर्व मंत्री राजवाड़े ने राजस्व आपदा और प्रबंधन विभाग द्वारा कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर छत्तीसगढ़ में खंड वृष्टि हो रही है, जिससे पूरा कोरिया जिला प्रभावित है, उत्तर छत्तीसगढ़ में न के बराबर वर्षा हुई है. वास्तविक रुप से जितनी वर्षा होनी चाहिए उससे काफी कम है पूर्व मंत्री ने कहा कि ”किसानों में इससे अत्यधिक हताशा और निराशा है. किसान कर्ज लेकर खेती किसानी का कार्य प्रारंभ करना चाहते थे लेकिन आज तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने से भीषण सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है, किसानों के धान बिंडा सूख गए, जिन किसानों ने रोपा लगाया था वो भी सूखने के कगार पर है, किसानों का धान, बीज, खाद सब बर्बाद हो गया, राजवाड़े ने कहा कि जिले में अल्पवर्षा की स्थिति चिंताजनक है खेतों में खरीफ की फसल बारिश के अभाव में नष्ट हो रही है किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. उनके द्वारा लिए गए बीज और खाद बेकार हो गए हैं. ऐसे में किसानों को शीघ्र उनके नुकसान का मुआवजा सरकार को देना चाहिए। किसी तरह से ट्यूबवेल से सिंचाई और अथक परिश्रम, कर्ज लेकर महंगा खाद बीज लेकर धान की नर्सरी तैयार की थी. लेकिन वह भी अब सूखने लगी है. खेतों में दरारें पड़ने लगी है. इसलिए क्षेत्र को अकाल ग्रस्त घोषित कर रोजगार की सुविधा तत्काल मुहैया कराए जाने की जरूरत है।
विधायक मनेंद्रगढ़ ने जनपद पंचायत खड़गवां एवं मनेंद्रगढ़ विकास खण्ड के ग्रामो को सुखा घोषित करने की मांग की
मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कलेक्टर कोरिया को मांग पत्र जारी कर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के जनपद पंचायत खड़गवां एवं विकास खण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायतो को सुखग्रस्त करने की मांग की है। विधायक मनेंद्रगढ़ ने अपने पत्र में अपने शब्दों को अंकित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के पूरे प्रदेश सहित कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 में भी इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण खेत खलिहान सूखा ग्रस्त हैं, इन दिनों बारिश नहीं होने की वजह से खेत में धान की रोपाई भी सूख गई है, जिससे किसानों के द्वारा खेती खलियानी में लगाई गई पूंजी भी पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार में है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है, बारिश नहीं होने के कारण रोपाई भी सूखने लगी है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है। सामान्य तौर पर जून-जुलाई के माह में तेज वर्षा होनी चाहिए पर इस वर्ष बारिश नहीं होने की वजह से किसान आसमानों की ओर निहार रहे है। जिससे लगे धान भी तेज धूप से जलकर नष्ट होते नजर आ रहे है। श्री जायसवाल ने आगे कहा की कम वर्षा होने की वजह से मेरे विकास खण्ड खड़गवां एवं विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ में सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने एवं रोजगार मूलक कार्य अविलम्ब प्रारम्भ करने प्रक्रिया को गति देते हुए हमारे किसान भाइयों को उनका ख़ुशी दे।
बैकुंठपुर विधानसभा के पुरे क्षेत्र को सूखा घोषित करने की मांग
कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा की कोरिया जिला के बैकुंठपुर मानसून 2022 मे समय पर बारिश ना होने के कारण से फसल नुकसान हुआ है और खेतो मे पानी नहीं है तथा धान खराब हो गया जिसको ले कर आज़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी कोरिया कलेक्टर से मिल कर जल्दी ही बैकुंठपुर विधानसभा के पुरे क्षेत्र को सूखा घोषित करने का ज्ञापन दिए और साथ ही जिला पंचायत सीईओ कोरिया से मिल कर जल्दी ही मनरेगा कार्य शुरु करने का ज्ञापन सौंपा और गाँव गाँव मे नल का पानी का स्तर नीचे जाने के वजह से नलो मे पाइप लगवाने का भी ज्ञापन सौंपा जिससे पानी की समस्या दूर हो सके।