रायपुर@ट्रेन मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


रायपुर , 04 अगस्त 2022। रायपुर रेल मडल टास्क टीम रेसुब रायपुर, जीआरपी रायपुर के साथ यात्री सामान की चोरी मे सलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसबर 2021 को एक यात्री दीप राजेश सभवानी , पिता राजेश भाई पथुम्ल सभवानी, उम्र-18 साल निवासी- एलआईजी 204, गली न 08, शास्त्री नगर, थाना-भावनगर, जिला-भावनगर (गुजरात) जो कि अहमदाबाद से भुवनेश्वर तक गाड़ी सख्या 20823 अजमेर पूरी एक्सप्रेस के कोच नबर स्/3 के बर्थ न 37 मे सफर कर रहे थे । सफर के दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन मे मोबाइल को सीट पर रख कर पानी लेने उतरे तब उनका रियलमी कम्पनी का मोबाइल मॉडल न. नार्जो 20 ्र जिसकी कीमत 10,000/ रुपया था , जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत जीआरपी भुवनेश्वर मे लिखित रिपोर्ट कराने पर अपराध क्रमाक 00/48/2021 धारा 379 आईपीसी दिनाक 24 जनवरी कायमी कर घटना स्थल रायपुर होने के कारण रायपुर जीआरपी को ट्रासफर किया गया जिस पर जीआरपी थाना रायपुर द्वारा मामला दर्ज किया गया।
4 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक मे घूम रहा है। सूचना के आधार पर समय 09.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मडल टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ए. जेड चौधरी, प्र.आ. व्ही सी बजारे , आरक्षक देवेश सिह जीआरपी रायपुर के सउनि राजेद्र सिह पटेल व प्र.आ. व्ही के टोप्पो व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जिदल गार्डन के पास मोबाइल बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश मे घूम रहे एक व्यक्ति को घेरा बदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह घबराने लगा , अपना नाम जितेद्र बाग पिता आलेख बाग, उम्र 21 साल, साकिन- आरवीएच कॉलोनी, शिव मन्दिर के पास , उडि़या बस्ती, थाना खमतराई जिला रायपुर (छाीसगढ़ ) बताया। आगे कि पूछताछ मे रेल गाड़ी से सात महीना पहले किसी यात्री का सीट पर रखा मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कजे से प्राप्त मोबाइल का कपनी व आईएमईआई नबर का मिलान करने पर जीआरपी थाना रायपुर मे दर्ज एफआईआर का होना पाया गया एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल मॉडल नार्जो 20्र जिसकी कीमत 10000/ आरोपी के कजे से जप्त किया गया जप्त सपति की कुल कीमत 10000/- है जिसे पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाकर जीआरपी थाना रायपुर मे दर्ज अ.क्र. 65/2022,धारा-379 ढ्ढक्कष्ट दिनाक 30-06-2022 मे सलग्न कर 4 अगस्त को न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply