रायगढ़ जिले मे अब तक लोगो को मिली पौने 3 तीन करोड़ की छूट
रायपुर, 04 अगस्त 2022। आम नागरिको को रियायती दरो मे उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइया उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमत्री भूपेश बघेल द्वारा 20 अक्टूबर 2020 से धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की गई है। शासन द्वारा सस्ती दरो मे जेनेरिक दवाइया उपलब्ध कराने की पहल आम नागरिक के लिए काफी फायदेमद साबित हो रही है। इस योजना से लोगो के दवाई मे आने वाले बेहिसाब खर्चा मे लगाम लगा है, वही पॉकेट को भी बड़ी राहत मिली है। रायगढ़ जिले मे इस योजना से अब तक पौने तीन करोड़ रुपये की छूट का लाभ लोगो को मिला है। वर्तमान मे जिले के कुल 11 स्थानो मे धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का सफलतापूर्वक सचालन किया जा रहा है। जहा कम दरो पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइया उपलब्ध कराई जा रही है, जहा अब तक कुल 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 251 रुपये की दवाई बिक्री की जा चुकी है। जिसमे मिली छूट से जनसामान्य को 2 करोड़ 84 लाख 19 हजार 634 रुपये का फायदा हुआ है। बाराद्वार निवासी श्याम लाल यादव कहते है कि अशर्फी देवी हॉस्पिटल मे उनके बच्चे का इलाज चल रहा था। इस दौरान वहा सचालित धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर मे दवाई लेने से 70.10 प्रतिशत की छुट दी गई । उन्हे 1110 रूपए की मेडिसिन के लिए मात्र 346 रूपए चुकाने पड़े।तब से वह यही से दवाई खरीदते है।उनका कहना है कि यहा दवाइया अन्य मेडिकल दुकान से सस्ती है। धरमजयगढ़ निवासी अख्तर हुसैन कहते वो हमेशा जेनेरिक दवाइया को प्राथमिकता देते है, यह बेहतर होने के साथ सस्ती होती है। रायगढ़ जिले मे 11 दवा दुकाने सचालित हो रही है। जिसमे रायगढ़ शहर मे दो दवा दुकाने एक अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय व दूसरा पुराना सारगढ़ बस स्टैण्ड मे चल रहा है। वही जिले के सभी नगरीय निकाय मुख्यालय धरमजयगढ़, सरिया, पुसौर, लैलूगा, बरमकेला, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, खरसिया एव सारगढ़ मे दवा दुकान चल रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …