आतकी मुस्तफा के मदरसे पर चला बुलडोजर
मोरीगाव , 04 अगस्त 2022। अमस मे भी उार प्रदेश की तर्ज पर अपराध और आतकवाद के खिलाफ कार्रवाई मे बुलडोजर से एक्शन लिया जा रहा है। बाग्लादेश स्थित आतकी सगठन से सबध रखने वाले मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा सचालित मदरसे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। आपको बता दे कि मुस्तफा को हाल ही मे गिरफ्तार किया गया था।
मोरीगाव जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा एन ने कहा, “मोइराबारी इलाके मे मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा सचालित जमीउल हुदा मदरसा को आज ध्वस्त कर दिया गया है।” मुफ्ती मुस्तफा को हाल ही मे बाग्लादेश स्थित आतकी सगठन असारुल्लाह बाग्ला टीम और एक्यूआईएस के साथ उसके सबधो के लिए गिरफ्तार किया गया है।
असम पुलिस ने बाग्लादेश के आतकी सगठन असारुल इस्लाम से जुड़े 12 जिहादियो को गिरफ्तार किया था। इससे ठीक एक दिन पहले एक स्लीपर सेल का भी भडाफोड़ किया गया था। वे बाग्लादेशी आतकी को अपने घर मे पनाह दे रहे थे।
असारुल इस्लाम आतकी सगठन की जड़े कई देशो मे फैली हुई है। हाल ही मे रिपोर्ट मे कहा गया था कि पाकिस्तान और बाग्लादेश की सीमा से भारत मे घुसकर आतकी भारत के अलग-अलग राज्यो तक पहुचने की कोशिश करते है। कई बार आतकी सगठन इस तरह के प्रयास कर चुके है, लेकिन एजेसियो की सख्ती की वजह से उनके इरादे कामयाब नही हो पाते।
आकड़ो के मुताबिक पिछले पाच सालो मे 2021 मे बाग्लादेश और पाकिस्तान से सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई है। बड़ी सख्या मे घुसपैठिए पकड़े भी गए है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …