बैकुण्ठपुर 04 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। 2 दिन पहले केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालूडांड़ स्थित एक कुएं में गिरा भालू-वन अमले की सूझ बूझ से भालू को कुएं से बाहर निकाला गया, मिलिजानकारी एक अगस्त को केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालूडांड़ निवासी के ग्रामीण कुएं में एक भालू गीर गया था जिसकी जानकारी सुबह मिली जिसके बाद वन अमले को बताया गया वन अमले की सूझबूझ से भालू को कुएं से निकालने का जुगाड़ दिया गया जिसके बाद भालू कुएं से निकालकर जंगल की ओर चला गया।
