कोरिया@कुएं में गिरे भालू को निकलने के लिए वन अमला का जुगाड़ आया काम, कुए से निकला भालू:देखे वीडियो

Share

बैकुण्ठपुर 04 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। 2 दिन पहले केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालूडांड़ स्थित एक कुएं में गिरा भालू-वन अमले की सूझ बूझ से भालू को कुएं से बाहर निकाला गया, मिलिजानकारी एक अगस्त को केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालूडांड़ निवासी के ग्रामीण कुएं में एक भालू गीर गया था जिसकी जानकारी सुबह मिली जिसके बाद वन अमले को बताया गया वन अमले की सूझबूझ से भालू को कुएं से निकालने का जुगाड़ दिया गया जिसके बाद भालू कुएं से निकालकर जंगल की ओर चला गया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply