चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में नहीं सुधरी शिक्षा व्यवस्था विद्यालय में चावल का अभाव
-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर 03 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के बिहारपुर चान्दनी क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में तब भी कोई सुधार नही है जब मुख्यमंत्री खुद व्यवस्था सुधारने आमूल चूल परिवर्तन का निर्देश दे चुके है। इस इलाके के स्कूल में कहीं शिक्षक नही है तो किसी स्कूल में किराए पर शिक्षक रखने की बात सामने आती है।कई तो स्कूल ऐसे है जो 15 अगस्त व 26 जनवरी को झंडा वन्दन के लिए ही खुलते हैं। कई स्कूल ऐसे भी जो पेड़ के नीचे लग रहे है। मुख्यमंत्री के भेट मुलाकत कार्यक्रम के दौरान इन तमाम बातों की शिकायतें वहां के लोगो ने की थी तब सीएम ने अफसरों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश यह कहते हुए दिया था कि सब को वहां से बदलो।सीएम के इस निर्देश का पालन तो हुआ पर कैसे….! सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर वसूली की गई व्यवस्था जस के तस है। हाल में जो खबरे सामने आ रही है उसके अनुसार ओड़गी ब्लॉक के ग्राम सपहा के प्राथमिक व मिडिल स्कूल का है जहाँ पिछले दस दिनों से बच्चों को मध्यान्ह भोजन नही दिया जा रहा है।गरीबो के इस स्कूल में बच्चे प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन की उम्मीद में स्कूल तो आते है पर उन्हें खाली पेट वापस जाना पड़ता है। बताया गया है यहां चावल ही नही पहुँचा है जबकि प्रधान पाठक ने इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ व खाद विभाग को दी है।फिर भी कोई पहल नही होने से मध्यान्ह भोजन से बच्चे वंचित है।
84 विद्यार्थी पर
एक ही शिक्षक……
इस विद्यालय में करीब 84 बच्चों की दर्ज संख्या है उस पर केवल एक शिक्षक पदस्थ है। अगर उक्त एक शिक्षक किसी कारण या ऑफिशल वर्क से विद्यालय नही गए तो फिर स्कूल की छुट्टी….!कई बार ध्यानाकर्षण किया गया पर किसे फुर्सत है इन गरीबो की स्कूलों की ओर ध्यान देने का…? जिले में बैठे अफसर कभी तफरीह करने इलाके में चले गए तो ठीक वरना जिला मुख्यालय में बैठ कर सब ठीक ठाक होने का दावा ही तो करना है।ऐसे में भगवान मालिक है इस क्षेत्र के स्कूलों का…?
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने कहा कि आप के माध्यम से जानकारी मिला है मैंने तत्काल विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिया हूं , जो भी कमियां है उसको ठीक कराएं , शिक्षक की प्रमोशन और भर्ती की प्रक्रिया चल रही है , जिले में आने के बाद जल्द ही जिन जिन स्कूलों में कमी है शिक्षकों के वहां वहां पदस्थापना की जाएगी
विद्यालय के प्रधान पाठक रामसूरत जायसवाल ने बताया कि 23 जुलाई से मध्यान्ह भोजन बंद है। एमडीएम का चावल नही मिला है। मैने बीईओ को लिखित व मौखिक सूचना दे दी है।खाद विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है पर अब तक चावल नही मिला है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …