-नगर संवाददाता-
रामानुजगंज 03 अगस्त 2022(घटती घटना)। चिरायु योजना अंतर्गत जिले के विकासखड वाड्रफनगर के दो केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन की पहल पर उनका इलाज के बाद दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के पेण्डारी गांव की 14 वर्षीय बच्ची विमला जो जन्मजात हृदय रोग से पीçड़त थी, जिसे सत्य साईं अस्पताल रायपुर भेज कर इलाज कराया गया,वहीं ग्राम पशुपतिपुर निवासी रामदास की तीन वर्ष की बेटी राजमति नाक के गठान से बहुत परेशान थी, जिसका इलाज डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में कराया गया इलाज के बाद दोनों मरीजों ने राहत कि सास ली है इसी कड़ी में परिजन जिला प्रशासन से सौजन्य मुलाकात की इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के.ने उनका कुशल क्षेम पूछते हुए उन्होंने बच्ची बिमला का एडमिशन स्वामी आत्मानंद स्कूल वाड्रफनगर में कराने की बात कही। उन्होंने ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बच्चे का पूरा इलाज कराने को कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत सिंह,कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक,जिला सलाहकार दिव्य किशोर गुप्ता,चिरायु टीम के डॉ.धन्नजय गुप्ता उपस्थित रहें।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …