जगदलपुर@कोरोना का खतरा होगा फीका,जब लगेगा 100′ आबादी को टीका

Share


जगदलपुर, 03 अगस्त 2022। कलेक्टर चदन कुमार ने आज टीकाकरण के अभियान का जायजा लेने आड़ावाल, बाबू सेमरा, गरावड कला, तुरेनार स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुचे। उन्होने यहा व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ ही टीकाकरण दल तथा ग्रामीणो से बातचीत की। उन्होने कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण को आवश्यक बताते हुए अन्य ग्रामीणो को भी प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, जनपद पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दतेवाड़ा – स्तनपान को प्रोत्साहित करने एव शिशुओ के स्वास्थ्य मे सुधार लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जाता है। ऐसे ही जिले मे 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले मे स्तनपान को बढ़ावा देने तथा शिशुओ एव बच्चो के रुग्णता की दर, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर मे कमी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एव महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा सयुक्त रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्तनपान शिशुओ को आवश्यक पोषक आहार देने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्तनपान की जिम्मेदारी माता के साथ-साथ परिवार एव मुख्य रूप से पिता की भी होती है। पिता द्वारा बच्चे की माता की देखभाल करना, माता को बच्चे के साथ अधिक समय व्यतीत करने व उचित तरीके से स्तनपान कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिला एव बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विकासखण्ड एव ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियो जैसे आगनबाड़ी, ग्राम स्तरीय आयोजन अतर्गत स्तनपान से सबधित महत्वपूर्ण सदेशो के प्रसार हेतु नारे लेखन एव वॉल राइटिग किया जा रहा है। गृह भेट के माध्यम से स्तनपान सबधी सदेशो का प्रचार किया जा रहा है। पोस्टर बैनर एव सतत सीखने की प्रक्रिया प्रशिक्षण के टेकअवे इत्यादि का आगनवाड़ी मे प्रदर्शन किया जा रहा है। बापी न उवाट कार्यक्रम के तहत जिले मे सतरगी सभा कार्यक्रम आयोजित करके बापीयो, सतरगी नायक-नायिकाओ के सात सकल्पो मे से पूर्ण सुपोषण के तहत स्तनपान दिवस ने शिशुवती माताओ को गोडी गीत, रैली के माध्यम से स्तन मान के सबध मे लोगो को जागरूक किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!