रायपुर@मुख्यमत्री की सवेदनशीलता ने कैसर पीडि़त को दिया सहारा

Share


भेट मुलाकात मे की थी मदद की घोषणा, मरीज को मिली इलाज की निःशुल्क व्यवस्था
प्रशासन द्वारा 10 हजार रुपए और अन्य मेडिकल सुविधाओ की भी अतिरिक्त मदद
रायपुर 03 अगस्त 2022।
मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल की सवेदनशीलता से हर कोई वाकिफ है। भेट मुलाकात के दौरान मुख्यमत्री ने हर सभव जरूरतमदो की मदद करने का प्रयास किया है। इसी कड़ी मे कोरिया जिले के एक कैसर पीडि़त मरीज को भी मुश्किल समय मे मुख्यमत्री ने आर्थिक सहारा दिया है। मुख्यमत्री श्री बघेल के कोरिया जिला प्रवास के दौरान आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम मे आवेदक श्री एस के जायसवाल द्वारा कैसर के इलाज मे मदद हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर मुख्यमत्री द्वारा मदद की घोषणा की गई थी। घोषणा के परिपालन मे जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और मरीज के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था बालको कैसर अस्पताल, रायपुर मे की गई। श्री जायसवाल का यहा पर निःशुल्क इलाज जारी है। मुख्यमत्री के निर्देश का पालन करते हुए कोरिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आवेदक को आर्थिक सहायता के रूप मे 10 हजार रुपए की राशि भी प्रदाय की है। इसके साथ ही मरीज को अन्य मेडिकल सुविधाओ की भी आवश्यकता प्रत्येक सप्ताह होती है।
जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपलध कराया गया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply