नई दिल्ली, 03 अगस्त 2022। पूर्व केद्रीय मत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज पूर्व प्रधानमत्रियो, जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी की आलोचना की है। उन्होने कहा कि इनकी ‘मूर्खता’ के कारण भारतीयो ने इस बात को स्वीकार किया कि तिब्बत और ताइवान चीन का हिस्सा है। उन्होने कहा कि अब चीन परस्पर सहमत वास्तविक नियत्रण रेखा का सम्मान भी नही करता और लद्दाख के कुछ हिस्सो पर कबजा कर लिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कहा कि जहा चीन ने लद्दाख के कुछ हिस्सो को हड़प लिया है, वही मोदी का यह कहना है कि कोई आया ही नही। उनका बयान स्तबध करने वाला है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि हम भारतीयो ने नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्खता के कारण तिब्बत और ताइवान को चीन के हिस्से के रूप मे स्वीकार किया।
लेकिन अब चीन परस्पर सहमत एलएसी का भी सम्मान नही करता है और लद्दाख के कुछ हिस्सो पर कबजा कर लेता है। वही, मोदी “कोई आया नही” कहकर स्तबध करते है। चीन को पता होना चाहिए कि हमारे पास फैसला करने के लिए चुनाव है। चीन द्वारा बार-बार ‘चेतावनी’ देने के बावजूद अमेरिकी हाउस स्पीकर नैसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बीच स्वामी का यह बयान आया है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …