सुवेदु अधिकारी ने सौपी अमित शाह को भ्रष्टाचारियो की सूची
कोलकाता, 03 अगस्त 2022। भारत को भ्रष्टाचारमुक्त देश बनाने के सकल्प के साथ केद्र की सत्ता मे आई प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार अपने सकल्प के अनुरूप भ्रस्टाचारियो पर एक्शन मोड पर आ गए है। केद्र सरकार के निर्देश पर भ्रस्टाचारियो के खिलाफ देश भर मे ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। ईडी की छापेमारी का मुख्य केद्र अभी पश्चिम बगाल है। सबसे बड़े शिक्षा घोटाला मामले मे ईडी छापेमारी कर अब तक करोड़ो रूपए जपत कर चुकी है और कई ठिकानो पर ईडी की छापेमारी अब भी जारी है।
पश्चिम बगाल मे शिक्षक भर्ती घोटाले का दायरा बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुवेदु अधिकारी ने तृणमूल काग्रेस के 100 नेताओ के एक सूची केद्रीय गृहमत्री अमित शाह को सौपी है। इस मामले मे मुख्यमत्री ममता बनर्जी की सरकार मे मत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है।
अधिकारी की तरफ से शाह को सौपी गई सूची मे सत्तारूढ़ दल टीएमसी के उन नेताओ का नाम शामिल है, जो कथित तौर पर घोटाले मे शामिल रहे है। साथ ही उन्होने गृहमत्री को कुछ टीएमसी विधायको समेत कुछ नेताओ के लैटरहेड भी दिए है, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर रिश्वत लेने के बाद सिफारिश करने के लिए किया जाता था। उन्होने शाह से मामले की बड़े स्तर पर जाच कराने की माग की है। उन्होने कहा, ‘शिक्षक भर्ती घोटाले मे 80-90 लाख से ज्यादा उम्मीदवारो को खराब कर दिया गया। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है।
कि पार्टी बड़े स्तर पर टीएमसी सरकार के खिलाफ राज्य मे अभियान छेड़ने की तैयारी कर रही है।
इधर, पश्चिम बगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकात मजूमदार ने भी टीएमसी प्रमुख बनर्जी पर भ्रष्टाचार मे शामिल होने के आरोप लगाए है। उन्होने कहा कि बगैर उनकी जानकारी के यह घोटाला नही होता। वही, सीएम बनर्जी ने भी कैबिनेट मे फेरबदल की तैयारिया की है। उनके इस फैसले को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियो और पार्थ चटर्जी मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …