रायपुर,विष्णुदेव साय बोले- यह बदले की राजनीति नाम बदल के नही

Share

, काम करके दिखाना होगा, मत्री भगत ने कहा- बीजेपी इस वक्त पूरे हिदुस्तान मे फ्रस्ट्रेशन मे है, पचाने की स्थिति मे नही
रायपुर, 02 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ मे भी अब नाम बदलने की परपरा रफ्तार पकड़ने लगी है. इसी को लेकर छत्तीसगढ़ मे सियासी सग्राम शुरू हो गया गया. चदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान के नाम बदले जाने पर राजनीति शुरू हो गई है.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि यह बदले की राजनीति है. वैसे भी नाम बदलने से कुछ नही होगा. काम करके दिखाना होगा. नाम बदलने का विरोध नही करते पर काम करके दिखाना होगा.
बीजेपी के इस बयान पर मत्री अमरजीत भगत ने भी पलटवार किया है. उन्होने कहा कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल जो भी कम करते है, तर्कसगत करते है, ये जगह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है. मुख्यमत्री भूपेश बघेल का यह कदम सराहनीय है.
अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी इसे बदले की राजनीति कह रही है. इस पर उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस वक्त पूरे हिदुस्तान मे फ्रस्ट्रेशन मे है. वह किसी को पचाने की स्थिति मे नही है, कोई भी अगर उनका विरोध कर दिया तो वह कहते है, हमारा विरोध क्यो कर दिया हम अपना गलती नही देखेगे.
बता दे कि चदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदला गया है. विश्व का एकमात्र कौशल्या मदिर चदखुरी मे है, साथ ही श्रीराम वनपथ गमन पर्यटन परिपथ मे भी चदखुरी मे शामिल है, इसलिए चदखुरी का नया नाम माता कौशल्याधाम रखा गया है. गिरौदपुरी का नया नाम बाबा गुरू घासीदास धाम होगा. गिरौदपुरी सतनाम पथ के अनुयायियो की आस्था का बड़ा केन्द्र है.
वही सोनाखान का नया नाम शहीद वीरनारायण सिह धाम रखा गया है.।
1857 की क्राति मे छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिह की जन्मस्थली सोनाखान है. राजपत्र मे तीनो नए नामो का जल्द प्रकाशन होगा.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply