रायुपर@भूपेश ने केद्र सरकार पर साधा निशाना

Share


रायुपर, 02 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने केद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीबीआई छापे पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केद्र की सरकार लगातार हमारी पार्टी को हमारे नेताओ को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। सोनिया गाधी और राहुल गाधी से पूछताछ करने के बाद नेशनल हेराल्ड मीडिया हाउस मे छापा डाला है। आज नेशनल हेराल्ड मे है, कल आप लोगो की बारी है।
बता दे कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल खरोरा के लिए रवाना हो चुके है। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि खरोरा मे आज कार्यक्रम है. किसानो से भी मुलाकात होगी। इस दौरान उन्होने सबसे पहले पडित रविशकर शुक्ल की जयती पर उन्हो नमन किया. वही उन्होने ट्रासफर को लेकर भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपो पर पलटवार किया।.
तबादला नीति पर विपक्ष की ओर लगाए गए लेटलतीफी के आरोप मे मुख्यमत्री ने कहा कि 15 साल तक वो (पूर्ववर्ती भाजपा सरकार) क्या करते रहे ? ट्रासफर पैसा कमाने का जरिया है या व्यवस्था सुधार करने का ? इनको रात मे भी वही पैसा दिखाई देता है सपने मे. उन्होने कहा कि ये 15 साल वही करते रहे और जो करते आए है वही बता रहे है।
प्रदेश मे सूखे की हालत को लेकर सीएम ने कहा कि जिन तहसीलो मे सूखा हो, वहा अभी बरसात की सभावना बनी हुई है. लेकिन फिर भी नगरीय सर्वे करना उचित है, सरगुजा सभाग के कुछ जिले और तहसील ज्यादा है, वहा 12 और तहसील है जहा कम बारिश हुई है. उसके सर्वेक्षण पर काम शुरू हुआ है.
हर घर तिरगा अभियान सीएम ने कहा कि भारत सरकार ने हर घर तिरगा अभियान चलाया है.छत्तीसगढ़ मे हम लोगो ने भी इस तिरगा अभियान मे वर्चुअल हिस्सा लेने की अपील की है. 9 अगस्त से भारत छोड़ो आदोलन की शुरूआत हुई थी, उस दिन से 9 से 15 अगस्त तक काग्रेस पार्टी भी हर एक विधानसभा मे 75 किलोमीटर पदयात्रा करेगी. वही विष्णुदेव साय के बयान पर सीएम ने कहा कि अभी तो 15 अगस्त नही आया है. 15 अगस्त तक भी बारिश होती है, तो धान की फसल अच्छी होती है. लेकिन इसके पहले विष्णुदेव साय ने एक बार भी बात नही की जबकि जशपुर मे पानी बहुत कम गिरा है.।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply