नई दिल्ली@भारत मे तेजी से बढ़ रहा मकीपॉक्स का खतरा

Share


केरल मे एक और मरीज की हुई पुष्टि,देशभर अब तक 7 मामले आए सामने
नई दिल्ली , 02 अगस्त 2022।
भारत मे अब मकीपॉक्स के फैलने का खतरा तेजी से बढता जा रहा है. केरल मे एक और सदिग्ध मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इसे लेकर राज्य अब कुल मामलो की सख्या बढकर पाच हो गई है. जबकि देशभर की बात करे तो इसकी सख्या बढ़कर अब 7 पहुँच गई है.इधर बढ़ते खतरे को देखते हुए केद्र सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही राज्यो को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए है.
स्वास्थ्य मत्री वीना जॉर्ज ने मगलवार को कहा कि व्यक्ति 27 जुलाई को कालीकट हवाई अड्डे पर विमान से उतरा था और मलप्पुरम जिले मे एक अस्पताल मे उसका इलाज चल रहा है. मत्री ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है. व्यक्ति के माता-पिता और उसके सपर्क मे आए अन्य लोगो पर नजर रखी जा रही है.
बता दे कि शनिवार को केरल के त्रिशूर मे एक 22 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक मे मकीपॉक्स के लक्षण पाए गए थे और वह हाल ही मे सयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर भारत लौटा था.
कैसा फैलता है ये सक्रमण
मकीपॉक्स से पीडि़त व्यक्ति के सपर्क मे आने पर मकीपॉक्स फैल सकता है. ऐसे व्यक्तियो को आइसोलेशन मे रहना चाहिए और किसी स्वस्थ व्यक्ति के शारीरिक सपर्क मे आने से बचना चाहिए. इसके अलावा डॉ. से सपर्क करना चाहिए. ।
मकीपॉक्स के लक्षण
इस सक्रमण की चपेट मे आने के एक या दो हफ्ते बाद बुखार, सिर मे दर्द, कोशिकाओ के छोटे या गोलाकार समूह मे सूजन और हड्डियो मे दर्द के लक्षणो के साथ सक्रमण फैलता है. इसमे आम तौर पर बुखार आने के एक से तीन दिनो मे त्वचा पर दाने निकल आते है, खासतौर से चेहरे, हाथो और पैर पर.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply