लखनऊ@कानून विभाग मे बपर बर्खास्तगी

Share


900 सरकारी वकील किए गए बर्खास्त,हाईकोर्ट से लेकर राजधानी तक हाहाकार
लखनऊ, 02 अगस्त 2022। प्रदेश से सबसे बड़ी खबर आ रही है. कानून विभाग मे बपर बर्खास्तगी की गई है. 900 सरकारी वकील बर्खास्त किए गए है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर राजधानी लखनऊ तक हाहाकार मच गया है. अपर महाधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होल्डर तक बर्खास्त किए गए है. इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेच मे बर्खास्तगी हुई है. बर्खास्तगी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खडपीठ के करीब 900 सरकारी वकील बर्खास्त किए गए है. बड़े पैमाने पर हुई सरकारी वकीलो की बर्खास्तगी के बाद अब नये वकीलो को मौका मिलेगा. आपको बता दे कि हर पाच साल पर सरकारी वकीलो को लेकर आदेश जारी होते है. कुछ सरकारी वकील हटाए जाते है, जिसके बाद नए लोगो को मौका मिलता है.
बता दे कि सरकारी वकील की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है. केद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मे से कोई भी सरकार वकीलो की नियुक्ति कर सकती है. हालाकि, नियुक्ति कौन सरकार करेगी वो इस बात पर निर्भर होगी कि आप किस कोर्ट मे वकालत करना चाहते है. हाई कोर्ट मे सरकारी वकीलो की नियुक्ति, उस राज्य की सरकार और केद्र सरकार द्वारा, उच्च न्यायालय से विचार और परामर्श करने के बाद किया जाता है.।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply