जबलपुर/भोपाल@मालिको पर एफआईआर दर्ज और मैनेजर गिरफ्तार

Share


पीसी शर्मा ने कहा- मध्यप्रदेश मे कौरव राज चला रही बीजेपी,
उमा भारती बोली- नीचे से ऊपर तक के जिम्मेदारो पर हो कार्रवाई
जबलपुर/भोपाल, 02 अगस्त 2022।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के न्यू लाइफ अस्पताल आग्निकाड मे 2 नर्स और एक स्टाफ समेत 8 लोगो की जिदा जलने से मौत हो गई. अब अस्पताल के 4 मालिको पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. काग्रेस ने इसे हत्या बताते हुए मृतको को 1-1 करोड़ और घायलो को 50 लाख मुआवजा देने की माग की है. रूक्क मे बीजेपी कौरव राज चला रही है. पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक के जिम्मेदारो पर कार्रवाई होना चाहिए.
जबलपुर अग्निकाड गृह मत्री नरोतम मिश्रा ने कहा कि न्यू लाइफ अस्पताल के मालिक पर 304 आदतन हत्या, 308 गैर इरादतन हत्या का प्रयास चारो मालिको के खिलाफ दर्ज किए गए है. मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फायर सेफ्टी के सबध मे कमिया पाई गई है. जाच कमेटी भी बनाई गई है, जो अलग-अलग मामले की जाच करेगी.
बीजेपी कौरव राज चला रही- काग्रेस
अब आगजनी घटना पर सियासत भी हो रही है. पूर्व मत्री पीसी शर्मा ने घटना को मर्डर बताया है. उन्होने कहा कि जैसे महाभारत काल मे पाडवो को मारने की कोशिश गई थी. बीजेपी कौरव राज चला रही है. मौत का ताडव पूरे प्रदेश भर मे हो रहा है. अस्पताल मे गया हुआ आदमी जि़दा लौटने के लिए जाता है, लेकिन बीजेपी की सरकार मे लगता है की उन्हे मारने के लिए अड्मिट किया जाता है. काग्रेस ने सरकार से माग की है कि मृतको को 1-1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए. घायलो को 50 लाख दिया जाए. चाहे मत्री लेवल की गलती हो पर कार्रवाई जल्द किया जाए.।
नीचे से लेकर ऊपर तक के जिम्मेदारो पर होना चाहिए कार्रवाई- उमा भारती
अस्पताल मे आग की घटना पर पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया है. जबलपुर के हॉस्पिटल मे हुई घटना से मै बहुत दुःखी हू. इस घटना के लिए नीचे से ऊपर तक कौन जिम्मेदार है, उन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए. भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल मे आग लगने की घटना के समय मैने राज्य सरकार से सभी हॉस्पिटलो के फायर ऑडिट(निरीक्षण) करने को कहा था, फायर ऑडिट हुआ या नही.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply