नई दिल्ली@अब 65 साल की उम्र तक उड़ान भर सकते है एयर इडिया के पायलट : रतन टाटा

Share


नई दिल्ली,02 अगस्त 2022। देश मे स्टील किग के नाम से मशहूर प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा द्वारा सचालित विमानन कपनी एयर इडिया ने अपने पायलटो के अनुभव का लाभ लेने के साथ ही पायलटो को लम्बे समय तक रोजगार के अवसर प्रदान करने लिए पायलटो के सेवानिवृत की अवधि को बढ़ाते हुए 65 साल की आयु तक विमान उड़ाने की अनुमति देने का फैसला किया है। समूह के आतरिक दस्तावेजो से मिली जानकारी के अनुसार, कपनी ने अपने बेड़े की विस्तार योजना को ध्यान मे रखते हुए यह निर्णय किया है। एयर इडिया की तरफ से 29 जुलाई को जारी दस्तावेजो मे कहा गया है कि नागर विमानन महानिदेशालय ने पायलटो को 65 साल की आयु तक विमान उड़ाने की मजूरी दे रखी है।
एयर इडिया मे यह आयु सीमा 58 साल है। पायलटो को 65 साल की आयु तक उड़ान भरने की अनुमति देना उद्योग मे ज्यादातर एयरलाइन कपनियो द्वारा अपनाई जाने वाली व्यवस्था है। विमानन कपनी दरअसल अपने बेड़े मे 200 से अधिक नए विमान शामिल करने की योजना बना रही है। इसमे 70 प्रतिशत विमान छोटे किस्म के होगे।

एयरलाइन के दस्तावेजो मे कहा गया है कि अपने बेड़े के लिए भविष्य की विस्तार योजनाओ को देखते हुए कार्यबल की आवश्यकता को पूरा करना जरूरी है। एयर इडिया ने कहा कि इसलिए आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्तमान प्रशिक्षित पायलटो को सेवानिवृत के बाद पाच साल के लिए यानी 65 साल की आयु तक अनुबध के आधार पर रखने का प्रस्ताव है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply