नई दिल्ली@प्रधानमत्री मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली

Share


लोगो से भी तिरगा लगाने की अपील की
नई दिल्ली , 02 अगस्त 2022
। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने मगलवार को अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल दी और अपने सोशल मीडिया अकाउट मे की प्रोफाइल पर ‘तिरगा’ लगा दिया है। इसके साथ लोगो से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने अकाउट पर झडा लगाने का आग्रह भी किया। प्रधानमत्री ने एक ट्वीट मे कहा,आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय मे जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, हमारा देश हर घर तिरगा, हमारे तिरगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है। मै अपनी सोशल मीडिया पर फोटो बदल रहा हू और आपसे भी यही करने का आग्रह करता हू।
पिगली वेकय्या को उनकी जयती पर श्रद्धाजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट मे प्रधानमत्री मोदी ने कहा,मै महान पिगली वेकय्या को उनकी जयती पर श्रद्धाजलि देता हू। हमारा राष्ट्र हमे तिरगा देने के उनके प्रयासो के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा, हमे बहुत गर्व है। तिरगे से ताकत और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहे।
31 जुलाई को अपने मासिक रेडियो सबोधन ‘मन की बात’ मे प्रधानमत्री मोदी ने कहा था, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आदोलन ‘हर घर तिरगा, हर घर तिरगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आदोलन का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरगा फहराए या इससे अपने घर को सजाए।
उन्होने आगे कहा, मेरा यह भी सुझाव है कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिर्ख्स मे तिरगा लगा सकते है। 2 अगस्त का हमारे तिरगे से विशेष सबध है। यह दिन पिगली वेकैया जी की जयती है, जिन्होने डिजाइन किया था। हमारा राष्ट्रीय ध्वज है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply