सूरजपुर , 02 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती व मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अनियमितता को लेकर विद्युत कार्यालय लटोरी का घेराव कार्यक्रम किया गया। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लटोरी प्रतीक्षालय के समीप एकत्र होकर के बिजली विभाग के खिलाफ और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने बिजली विभाग पर व्यंग कसते हुए कहा कि प्रशासन और शासन की तालमेल से जनता ठगी जा रही है आए दिन हितग्राहियों का बिजली बिल उपयोग से ज्यादा बढ़ करके आता है साथ ही लो- वोल्टेज की समस्या के कारण क्षेत्र वासी पानी के लिए लालायित हुए पड़े हैं घोषणा में बिजली बिल हाफ करने वाली भूपेश सरकार जनता को ठगने का काम कर अपनी जेब भरने का काम कर रही है भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुप सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में जनता हित के लिए बिजली विभाग के घेराव का कार्यक्रम किया जा रहा है आए दिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्याओं के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहते हैं जिसमें बिजली बिल का बढ़ करके आना अवैध बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विभाग और प्रदेश सरकार जनता तो ठग कर अवैध वसूली को बढ़ावा दे रहा है भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश्वर पैकरा ने भी युवा मोर्चा के नेतृत्व को सराहा है और बिजली विभाग पर व्यंग कसते हुए कहा कि आने वाले समय में चक्का जाम के लिए हम तैयार रहेंगे यदि स्थिति नहीं सुधरती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा ने कहा कि आए दिन युवा मोर्चा हर समस्या के लिए निदान हेतु आंदोलन करते रहता है बिजली विभाग की समस्या तो हमेशा जनता को परेशान करती रहती है हमारे किसान इतना परेशान है खेती तो दूर पानी पीने को तरस रहे है भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी ने करारा व्यंग कसते हुए कहा कि प्रदेश की निकम्मी सरकार के सांठगांठ के साथ ही पूरे विभाग पैसा वसूल करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं यदि बिजली विभाग की स्थिति नहीं सुधरती है तो हम किसानों के साथ जनता के साथ पर चक्का जाम करने के लिए बाध्य रहेंगे घेराव कार्यक्रम को को शिव राजवाड़े दीपेंद्र दुबे ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात भाजयुमो कार्यकर्ता लटोरी प्रतिक्षालय से नारेबाजी के साथ विद्युत विभाग तक जाकर के सड़क पर खड़े होकर विभाग और शासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा जिसमें बिना कनेक्शन के बिजली बिल माफ किया जाए लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाया जाए उपयोग से ज्यादा बिजली बिल आने पर भी खुद की स्थिति निर्मित हो अधिकारी कर्मचारी हितग्राहियों के समस्या का निदान करने का सफल प्रयास करें कल्याणपुर क्षेत्र विद्युत विद्युत की समस्या से जूझ रहा है पूर्व में कनेक्शन अंबिकापुर से किया गया था और वर्तमान में प्रतापपुर की स्थिति है ज्ञापन में भी बात रखी गई कि उन्हें अंबिकापुर से कनेक्शन दिया जाए ताकि क्षेत्रवासी विद्युत की समस्या से निजात पा सकें आश्वासन में ही अनुरंजन कुजूर द्वारा कहा गया कि लो वोल्टेज की समस्या एक सप्ताह में दूर कर दी जाएगी साथ ही पावर हाउस के लिए जमीन का सीमांकन भी दो दिन के अंदर किया जाना है दिवाली तक क्षेत्र वासियों को नया पावर हाउस का सौगात भी दे दिया जाएगा और रही बात बिजली बिल संबंधी समस्या को हितग्राहियों के आने पर समाधान बनाने का सफल रूप से प्रयास किया जाएगा आश्वासन उपरांत युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन को स्थगित किया गया और निर्धारित तिथि पर समाधान ना होने पर पुनः युवा मोर्चा ने चेतावनी दिया कि जनता हित के लिए पुनः हम आगे हैं और मांगों को पूरा न करने पर और स्थिति ना सुधरने पर हम पुनः स्थापित आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, महेश्वर पैकरा भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश सोनी भाजपा वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा कोषाध्यक्ष बाबूलाल शाह मण्डल मंत्री ठाकुर पैकरा हीराधन दिलेश्वर सरण पैकरा शिव राजवाड़े विनोद जायसवाल भाजयुमो जिला पदाधिकारी सूरज शेट्टी संजय राजवाड़े धन कुमार पैकरा दीपेंद्र दुबे समीर श्रीवास्तव राजू यादव सोशल मीडिया जिलासंयोजक दुष्यंत तिवारी युवा मोर्चा मंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार हरिनंदन उमाशंकर उपेंद्र सिंह जीतू मानिकपुरी सुरजन यादव सूरज बलवंत मनीष यादव अकाश मानिकपुरी अभय जायसवाल हेमंत वैष्णव संजय सोनपाकर किशोरी मण्डल देवराज कुशवाहा डेविड यादव सुखदेव यादव पीतांबर सिंह कौशल राजवाड़े सूर्यनारायण पैकरा दशरथ सिंह शिवकुमार कृष्णा कुमार शिवम गुप्ता प्रदीप कुमार जय रवि शेखर दुबे अजीत सोनी भोले पैकरा बृज पैकरा टोप लाल महेंद्र दास रंजीत कुमार अरविंद प्रेम कुमार पप्पू मानिकपुरी दिलभरण अभिषेक यादव लखेश्वर वैष्णव कौशल राजवाड़े महिला मोर्चा मंडल महामंत्री रीना दास संतरा राजवाड़े राजकुमारी बिंद प्रभा सिंह दीपाली दास शिव शरण सिंह विजेंद्र नील कुमार मनोज संतोष सिंह अमित मानिकपुरी राहुल दुबे रोशन ठाकुर मुन्ना ठाकुर नरेश कुमार सोनू यादव सूरज राजपूत ओपी सिंह गीता प्रसाद राजेंद्र जायसवाल आपदा प्रकोष्ठ के सहसयोजक पप्पू साहू और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …