सूरजपुर , 02 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। रेवटी चौकी के नए चौकी प्रभारी शिवकुमार खुंटे होंगे।श्री खुंटे मंगलवार को चौकी पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि बेहतर पुलिसिंग के साथ चौकी क्षेत्र के अवैध कारोबार पर रोक लगाएंगे ।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर अवैध कारोबारी नहीं बख्शे जाएंगे ।आम जनों से पुलिस को मित्रवत व्यवहार बनाए रखेएगी।श्री खुंटे ने कहा कि पुलिस सभी से सामान्य व्यवहार रखते हुये चौकी में फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों की तत्काल फरियाद सुनी जाएगी।श्री खुंटे इससे पूर्व बिहारपुर चांदनी थाना , बिश्रामपुर थाना , लटोरी चौकी प्रभारी रह चुके हैं। और अब रेवटी चौकी का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस स्टाफ ने बधाई दिया है।
