नई दिल्ली, 01 जुलाई 2022। लोकसभा ससद मे आज महगाई के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान अजीबो गरीब नज़ारा देखने को मिला। जब तृणमूल काग्रेस सासद काकोली घोष सदन की कार्यवाही के दौरान कच्चा बैगन खाने लगी। दरअसल, काकोली घोष ने महगाई विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया था। उन्होने ससद के निचले सदन मे खड़े होकर एक कच्चा बैगन दिखाया। जिसके बाद उन्होने वही कच्चा बैगन खाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होने कहा कि वो अगर सबजी को कच्चा खा जाती है तो पैसे की काफी बचत होगी। सरकार चाहती है कि हम कच्ची सबजया खाए।
इससे पहले सदन की चर्चा मे उन्होने कीमतो की बढ़ोतरी पर बहस की इजाजत देने के लिए स्पीकर का धन्यवाद किया। भ्रूष्ट सासद ने अपने वक्तव्य मे कहा कि बीते कुछ महीनो मे रसोई गैस सिलेडर की कीमते चार बार बढ़ाई गई है। पहले रसोई गैस 600 रुपये थी, जो अब 1,100 रुपये की हो गई है। सरकार को सिलेडर की दरो को घटाना चाहिए।
ज्ञात हो कि पिछले एक साल मे सिलेडरो की कीमत मे लगभग 8 बार बढ़ोतरी हुई है। हाल ही मे जुलाई महीने मे भी एलपीजी की कीमतो मे 50 रु की बढ़ोतरी की गयी थी।
