नई दिल्ली@एलपीजी सिलेडर की कीमतो मे आई भारी गिरावट,महगाई की मार से मिली हल्की राहत

Share


नई दिल्ली, 01 अगस्त 2022। आम आदमी को महगाई की मार से हल्की राहत मिली है. दरअसल, एलपीजी सिलेडर के दाम घटा दिए गए है. इडियन ऑयल की ओर से जारी नए रेट के मुताबिक एलपीजी सिलेडर के दाम मे 36 रुपये की कटौती की गई है।
एलपीजी सिलेडर के दाम मे यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है। एलपीजी सिलेडर के रेट मे मिली ये राहत कॉमर्शियल सिलेडर का उपयोग करने वाले को मिली है।
दिल्ली मे आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये मे मिलेगा। वही, कोलकाता मे पहले यह 2132.00 रुपये मे मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये मे मिल रहा है। मुबई मे आज से कॉमर्शियल सिलेडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई मे 2141 रुपये हो गई है।
ज्ञात हो कि बिना सçसडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेडर के दाम पिछले दो साल मे बेहताशा बढ़े है, लेकिन नए रेट के मुताबिक आज न तो महगे हुए है और न ही सस्ते। आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply