काग्रेस के 4 सासदो का निलबन खत्म,सदन मे महगाई पर चर्चा शुरू
नई दिल्ली 01 जुलाई 2022। लोकसभा मे सासदो के निलबन से पैदा हुआ गतिरोध खत्म हो गया है। सोमवार को लोकसभा मे सासदो के निलबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ और इसके साथ ही निलबित सासदो का निलबन निरस्त किया गया। इसी के साथ ससद मे केद्र और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध खत्म हो गया। अब सदन मे महगाई पर चर्चा भी शुरू हो गई है।
दरअसल, ससद के मॉनसून सत्र मे महगाई, जीएसटी जैसे मुद्दो को लेकर जमकर हगामा हो रहा है। विपक्ष लगातार इन मुद्दो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। जुलाई के आखिरी मे ससद मे प्लेकॉर्ड दिखाने के चलते काग्रेस के चार सासदो को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलबित कर दिया गया था। जिन चार सासदो को निलबित किया गया था, वे मनिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास है।
सरकार ने ससद मे जारी गतिरोध के बीच सोमवार को कहा कि महगाई के मुद्दे पर दोनो सदनो मे मगलवार को चर्चा कराई जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया कि इस मुद्दे पर लोकसभा मे आज भी चर्चा हो सकती थी लेकिन विपक्ष के हगामे के कारण ऐसा नही हो सका। ससदीय कार्य मत्री प्रल्हाद जोशी ने दोनो सदनो की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित किए जाने के बाद ससद परिसर मे सवाददाताओ से कहा कि सरकार महगाई पर चर्चा कराने के लिए शुरू से तैयार है लेकिन विपक्ष ने बिना कारण हगामा किया। जोशी के साथ राज्य सभा मे सदन के नेता और वाणिज्य एव उद्योग मत्री पीयूष गोयल भी थे।
लोकसभा मे विपक्षी सदस्यो ने पूर्वाह्न कार्यवाही शुरू होते ही झारखड और गुजरात के घटनाओ का उल्लेख कर हगामा शुरू कर दिया। गोयल ने कहा कि विा मत्री निर्मला सीतारमण को कोविड सक्रमण हो गया था। उनके स्वस्थ होकर आने के बाद महगाई के मुद्दे पर सरकार बातचीत के लिए तैयार थी, लेकिन विपक्ष सदन चलने नही दे रहा था। इससे पहले लोकसभा और राज्य सभा मे विभिन्न विपक्षी दलो के सदस्यो द्वारा विभिन्न मुद्दो पर हगामे और नारेबाजी के कारण दोनो सदनो की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
राज्यसभा मे गोयल ने कहा कि महगाई पर चर्चा कराने के लिए विपक्ष के साथ सहमति बन गई है। लोकसभा मे आज और राज्य सभा मे कल इस पर चर्चा होगी, लेकिन विपक्षी दल शोरगुल कर रहे है और वे चर्चा नही चाहते है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश मे कई घटनाए हो रही है, इनमे झारखड और गुजरात की घटनाए प्रमुख है। सदस्यो ने इन पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिए है। सरकार ने इन नोटिस का उल्लेख भी नही किया है।
गौरतलब है कि झारखड के तीन विधायको को कोलकाता पुलिस ने भारी नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। गुजरात मे जहरीली शराब से हुई मौतो पर विपक्षीय सदस्य चर्चा कराने की माग कर रहे है। जोशी और गोयल ने कहा कि सरकार किसी मुद्दे पर चर्चा से पीछे नही हटती और व्यवस्थित ढग से कोई भी मुद्दा चर्चा के लिए लिया जा सकता है। उन्होने विपक्ष से सहयोग का आग्रह किया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …