अम्बिकापुर,01 अगस्त 2022(घटती-घटना)। जेल प्रहरी के साथ मारपीट के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
प्रार्थी जेल प्रहरी राजकुमार चौहान ने मणिपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जिला चिकित्सालय अंबिकापुर से बंधी सुरक्षा ड्यूटी कर वापिस केंद्रीय जेल खैरियत रिपोर्ट देने जा रहा था। दर्रीपारा जेल तालाब के पास चार व्यक्ति एक बच्चे के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसे जेल प्रहरी द्वारा मारपीट करने से मना करने पर चारों आरोपियों ने जेल प्रहरी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय जेल प्रहरी पुलिस वर्दी में था। इसके बावजूद भी आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। मणिपुर चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अमन जयसवाल, अभय जायसवाल, पवन भुईया, आदित्य सिंह सभी निवासी अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भारद्वाज सिंह, चौकी प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उपनिरीक्षक परशु राम पैकरा, ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी और पुलिस टीम शामिल रहे।
वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो नग मोबाइल चोरी के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने आरोपी विकास सोनी उर्फ हेलन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी अस्पताल से दो नग मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
