अम्बिकापुर@अणुव्रत कार्यक्रम की आवश्यकता पर बच्चों से पूछे गए प्रश्न

Share

अम्बिकापुर,01 अगस्त 2022(घटती-घटना)। अणुव्रत कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । तत्पश्चात अतिथि परिचय के साथ तिलक एवं बैच लगाकर बैठाया गया। अणुव्रत कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश संयोजिका ममोल कोचेटा डालती हुई बच्चो से प्रश्न पूछती रही। जैन श्वेताम्बर संघ के अध्यक्ष मनोज डागा, सचिव एवं अणुव्रत प्रचार प्रसार प्रभारी किशोर जी सुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमान डागा एवं
महावीर वार्ड के पार्षद एवं स्वतंत्रता सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष हरमिंदर सिंह टिनी, देवीगंज रोड के पार्षद एवं स्वतंत्रता सेनानी संघ के उपाध्यक्ष मनीष सिंह,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पंकज गुप्ता ,जैन श्वेताम्बर महिला मंडल की सदस्य मीरा जैन,स्वीटी जैन ,शीला जैन,एवं बोझा स्कूल के संतोष भारती ,सरगुजा साइंस ग्रुप के अध्यक्ष अंचल ओझा के मुख्य आतिथ्य में अणुव्रत क्रिएटिविटी कार्यक्रम हुआ।
केंद्र द्वारा दिए विषय पर्यावरण पर निबंध ,चित्रकला,भाषण एवं गीत गायन हुए।ये सभी प्राथमिक ,माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक स्तर पर करना था । इस कार्य में लगभग 25 विद्यालय भाग लिए और लगभग 550 से ज्यादा बच्चे प्रतिभागी रहे। विद्यालय के प्राचार्य एक प्रभारी शिक्षक की सक्रियता भी थी। कल्पना का रंग,शब्दो में बांधा गया निबंध,कंठ से निकले गीत ,बुलंद आवाज के भाषण में जोश सब कुछ मन को छू लिया। चारो स्तर के प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चो ने अपने अनुभव साझा किए तो गीत से सभीका मन मोह लिया। केदारपुर स्कूल से गीता ,शासकीय कन्या परिसर से विनोद जी,सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज रोड से सीमा दीदी,विनीता दीदी,सुभाष नगर शिशु मंदिर से अर्चना सरकार, बिश्रामपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से जैन सर ,लटोरी सहारा स्कूल से शिक्षक ,मणिपुर स्कूल , विद्या निकेतन से अजय सिंह ,बोझा स्कूल से संतोष भारती, संत हरकेवल स्कूल , विवेकानंद स्कूल से कविता सराठे जैसे विद्यालय के बच्चो ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका ममोल कोचेटा ने किया ।आभार प्रदर्शन ज्योत्सना पालोरकर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बिश्रामपुर से राजकुमार मालू, एवं गुल्लू,मालू, नीलू बाला जैन कविता सराठे एवं सुषमा जायसवाल भी सहयोगी रही। समापन वंदे मातरम से हुआ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply