अम्बिकापुर@युवती ने शहर के एक व्यवसायी व उसके कर्मचारी पर लगाया छेडख़ानी का आरोप

Share


अम्बिकापुर,01 अगस्त 2022(घटती-घटना)। शहर के व्यवसायी मुकेश अग्रवाल व उसके कर्मचारी पर युवती ने छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाई है।
युवती ने इस मामले की शिकयत सरगुजा एसपी से की है। युवती आरोपी है कि असोला ग्राम पंचायत के पास श्री राम मोटर्स सेल्स एंड सर्विस का गैरेज है। संचालक मुकेश अग्रवाल ने हरियाणा के बदमाशों को काम पर रखा है। जो आए दिन आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ करता है। और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। पीडि़ता का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।
पीडि़ता द्वारा इसकी जानकारी मुकेश अग्रवाल को दी तो उसने जातिगत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वहां से भगा दिया। जिसकी शिकायत अजाक थाने में की थी पर मामला दर्ज नहीं किया गया। छेडख़ानी से परेशान युवती ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं एसपी ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मुकेश अग्रवाल का कहना कि हम पीडि़ता का समर्थन करते हैं। पुलिस को हमसे जो भी सहयोग चाहिए हम देने को तैयार हैं। मुझे साजिश पूर्वक फंसाया जा रहा है। वहीं व्यवसायी का कहना है कि कर्मचारी घर वापस चला गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply