कैश,अधिकारी कर रहे सवाल,गिरफ्तारी की लटकी तलवार
मुबई, 31 जुलाई 2022। प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉन्डि्रग के एक मामले मे शिवसेना नेता एव सासद सजय राउत को कथित तौर पर हिरासत मे ले लिया है। ईडी के अधिकारियो की एक टीम ने मुबई स्थित आवास पर रविवार को छापा मारा। ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाले मे सजय राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे। सूत्र बताते है कि ईडी के अधिकारियो ने सजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जप्त की है। ईडी दफ्तर मे जाच एजेसी के अधिकारी मामले से जुड़े सवाल पूछ रहे है।
कोई दस्तावेज नही हुआ जप्त
इस बीच समाचार एजेसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सजय राउत के वकील विक्रात सबने ने कहा कि हमने ताजा समन स्वीकार कर लिया है, सजय राउत को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर ले जाया गया है। छापेमारी मे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन दस्तावेजो को अपने कब्जे मे ले चुके है जो उन्हे महत्वपूर्ण लगे। संपत्ति के कुछ दस्तावेज भी जप्त किए गए है। हालाकि पात्रा चाल से सबधित कोई दस्तावेज नही लिया गया है।
सजय राउत के भाई ने किया यह दावा
दूसरी ओर सजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि सुबह करीब सात बजे ईडी के करीब 20 से 22 अधिकारी तलाशी वारट लेकर सजय राउत के आवास पर पहुचे, लेकिन उन्हे पात्रा चॉल मामले से जुड़ा कोई दस्तावेज नही मिला। सजय राउत गिरफ्तार होने के बाद भी झुकने वाले नही है। कोई दस्तावेज जप्त नही किया गया है ना तो उनसे कोई पूछताछ ही की गई है।
ना झुकेगे ना शिवसेना छोड़ेगे : सजय राउत
वही सजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि आप उस व्यक्ती को नही हरा सकते… जो कभी हार नही मानता! झुकेगे नही.. जय महाराष्ट्र! प्रवर्तन शप्रवर्तन निदेशालय की टीम सजय राउत को ईडी दफ्तर ले गई है। ईडी दफ्तर पहुचने के बाद सवाददाताओ से बात करते हुए सजय राउत ने कहा कि यह शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने की साजिश है। यह साजिश कभी कामयाब नही होगी। मै ना तो झुकूगा ना ही शिवसेना छोडूगा… मेरे खिलाफ लोगो पर दबाव डालकर सबूत गढ़े जा रहे है।
गिरफ्तार किए जा सकते है सजय राउत
समाचार एजेसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुबई मे भूमि घोटाला मामले मे शिवसेना नेता सजय राउत के आवास पर छापेमारी की और घटो की तलाशी के बाद उन्हे हिरासत मे लिया। माना जा रहा है कि ईडी जल्द उन्हे इस मामले मे गिरफ्तार भी कर सकती है। इसके बाद मे उन्हे अदालत मे पेश किया जाएगा।
विपक्ष का केद्र पर हमला
वही इस मामले मे विपक्ष ने केद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। समाचार एजेसी पीटीआइ के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा मे विपक्ष के नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा मे विपक्ष के नेता अजीत पवार ने हैरानी जताई कि प्रवर्तन निदेशालय बार-बार शिवसेना सासद सजय राउत से पूछताछ क्?यो कर रहा है। महाराष्ट्र मे बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा कर रहे अजीत पवार ने कहा कि कई लोगो को आयकर, ईडी से नोटिस मिला है। अब राउत ही बता पाएगे कि ईडी उनकी बार-बार जाच क्यो करना चाहती है।
काग्रेस ने कहा- विपक्ष को चुप कराना चाहती है भाजपा
वही काग्रेस ने केद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सभी विपक्षी दलो को चुप करना चाहती है। समाचार एजेसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी (एनसीपी) सासद सुप्रिया सुले ने कहा कि वह इस मुद्दे को ससद मे उठाएगी। सुले ने विश्वास जताया कि सजय राउत जाच एजेसी के साथ सहयोग करेगे। किसी के साथ अन्याय नही होगा।
सीआरपीएफ जवानो के साथ पहुचे थे ईडी के अधिकारी
यदि सजय राउत को इस मामले मे ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो अदालत मे पेशी के दौरान केद्रीय जाच एजेसी की पूरी कोशिश उन्हे अपनी कस्टडी मे लेने की होगी। ईडी की छापेमारी के दौरान सजय राउत के आवास पर शिवसेना के कार्यकर्ताओ का भी जमावड़ा नजर आया। रविवार को सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी केद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानो के साथ उपनगर भाडुप स्थित राउत के मैत्री बगले पर पहुचे और तलाशी अभियान चलाया।