अम्बिकापुर, 31 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। शहर से लगे घुनघुटा पुलिया के पास आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नजीमुद्दीन उम्र 25 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा दमाली का रहने वाला था। वह शनिवार की शाम को बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में घुनघुटा पुलिया के पास सामने से आ रहे बाइक सवार धरमपुर निवासी श्याम नगेशिया से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर परिजन दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने जमीमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया जबकि श्याम नगेशिया की स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
