रायपुर@सीएम बोले-देश देख रहा है की गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ है

Share

सासद शशि थरूर ने कहा-छत्तीसगढ़ मे विकास और बदलाव हो रहे है
रायपुर, 30 जुलाई 2022। राजधानी के प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मे सम्मेलन के उद्घाटन सत्र मे सासद शशि थरूर ने कहा, जब हमे दिल्ली जैसी जगहो मे लोग पूछते है कि आपकी सरकार आएगी तो किस तरह का काम करेगे, मै उन्हे गर्व से छत्तीसगढ़ की मिसाल देता हू। जिस तरह छत्तीसगढ़ मे विकास और बदलाव हो रहे है, हम पूरे देश मे यह करना चाहते है।
काग्रेस के अनुुषागिक सगठन आल इडिया प्रोफेशनल काग्रेस का पाचवा वार्षिक सम्मेलन शनिवार को रायपुर मे शुरू हो गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब प्रोफेशनल काग्रेस का सम्मेलन यहा हो रहा है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल, पूर्व केद्रीय मत्री और प्रोफेशनल काग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर, काग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आदि ने सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। इसमे भाग लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी पहुचे है।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने किसानो, मजदूरो और सभी वर्गो के लिए के जिस तरह से कल्याणकारी योजनाए बनाई है, वह एक मिसाल है। हमे आमजन की जरूरतो को समझकर उनके लिए काम करना है, छत्तीसगढ़ मे यही हुआ है।
थरूर ने कहा कि हमे सख्या से ज्यादा गुणवत्ता पर केद्रित होकर काम करना है। ऑल इडिया प्रोफेशनल काग्रेस के लिए हर राज्य मे समर्पित सदस्य बनाने है, जो हमारी सस्कृति, परपरा के प्रति समर्पित रहकर उस आगे ले जाने का काम करे। उद्घाटन समारोह मे काग्रेस के प्रभारी सचिव चदन यादव, राजीव अरोरा, प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रोफेशन काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षतिज चद्राकर सहित बड़ी सख्या मे कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा, देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ है। आज 9 साल बाद कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नही करता। हम अब आज गुजरात मॉडल को भोग रहे है। देश मे महगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है। इसके उलट हमारी सरकार ने न्यूनतम आय और न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया। यदि आप सीधे आम आदमी के पास पैसा ट्रासफर कर देते है तो वह पैसा खर्च करेगा, उपभोक्ता के रूप मे। मुख्यमत्री ने कहा कि देश की संपत्ति को लगातार बेचना ही शायद गुजरात मॉडल है और सबको रोजगार देना छत्तीसगढ़ मॉडल है।
मुख्यमत्री ने राज्य सरकार की योजनाओ का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा वाले हमारा मजाक बनाते है कि 75 लाख म्टिल गोबर से हमने 20 लाख म्टिल वर्मी कपोस्ट बनाया। यहा के लोगो के चेहरे पर जो खुशी है, आत्मविश्वास है, गर्व है, यह अद्भुत है। मुख्यमत्री ने कहा कि हम गावो मे उत्पादक और उपभोक्ता दोनो बना रहे है। हमने सी-मार्ट शुरू किया है, जहा स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे 600 से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है। नेशनल और इटरनेशनल मार्केट मे जाने का हमारा प्रयास जारी है। छत्तीसगढ़ मॉडल, हम सबका मॉडल है। जो हमे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़ रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply