जब केजरीवाल के चरण वहा पड़ेःमनोज तिवारी
नई दिल्ली , 30 जुलाई 2022। शराबबदी वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य गुजरात मे बीते सप्ताह जहरीली शराब दर्जनो लोगो की मौत होने के मामले मे राजनीति तेज हो गई है। गुजरात मे इस साल के अत मे होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय सयोजक अरविद केजरीवाल और काग्रेस नेता राहुल गाधी ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। केजरीवाल, भाजपा पर शराब माफिया को राजनीतिक सरक्षण देने का आरोप लगा रहे है।
वही, भाजपा सासद मनोज तिवारी ने शनिवार को अरविद केजरीवाल के आरोपो पर पलटवार करते हुए उन पर ही साजिश रचने का शक जताया है। मनोज तिवारी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात एक ड्राई स्टेट है।
वहा जहरीली शराब पीने से हादसा तब हुआ, जब वहा पर अरविद केजरीवाल के चरण पड़े। उन्होने कहा कि केजरीवाल और उनका गैग इतना गिरा हुआ साजिशकर्ता है कि कही इसी ने तो जहरीली शराब नही परोसी? इसकी जाच होनी चाहिए।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …