कोरबा@कलेक्टर संजीव झा ने अजगर बाहर पहुंचकर आदिवासी बालक आश्रम,लेमरू के पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

Share

कोरबा,30 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव झा ने विकासखंड कोरबा के वनांचल क्षेत्र अजगरबहार पहुंचकर आदिवासी बालक आश्रम,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और समूह की महिलाओं द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान स्टोर का औचक निरीक्षण किया। वही कलेक्टर ने लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज के लिए किए गए स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने अजगर बहार में मड़वारानी समूह द्वारा संचालित एनआरएलएम बिहान स्टोर में पहुंचकर समूह की सचिव श्रीमती गणेशी बाई से दुकान के माध्यम से होने वाली सामानों की बिक्री और दुकान में मौजूद सामानों के बारे में जानकारी लि। उन्होंने दुकान के माध्यम से समूह की महिलाओं को होने वाली आवक के बारे में भी जानकारी ली, साथ ही अधिक बिक्री बढ़ाने के लिए बच्चों के खिलौने, अगरबत्ती,अंडे एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामानों को दुकान में रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने अजगरबहार में स्थित आदिवासी बालक आश्रम का औचक निरीक्षण किया। वही उन्होंने आश्रम में विद्यार्थियों के रहने और पढ़ने के लिए सुनिश्चित की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने आश्रम में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए बिस्तरों,पीने के पानी की सुविधा,साफ-सफाई,शौचालय आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वही उन्होंने मच्छरों से बचाव के लिए कमरों के खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश आश्रम अधीक्षक को दिए। कलेक्टर ने आश्रम में रहकर पढ़ रहे विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा। वही उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री झा ने अजगरबहार और लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के ईलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों से प्रतिदिन की ओपीडी,आईपीडी और प्रसव से संबंधित मरीजों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों,लैब रूम और स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने दोनों अस्पतालों में दवाइयों के बारे में भी जानकारी डॉक्टरों से ली तथा सभी जरूरी दवाइयों की अस्पताल में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, साथ ही एंटी स्नेक वेनम भी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ से भी बात की और मरीजों के इलाज के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध जांच और इलाज की सुविधाओं का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने डॉक्टरों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और पूरी क्षमता से अच्छे से अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply